अनिल उपाध्याय खातेगांव : खातेगांव नगर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों की श्रंखला में दादाजी धूनीवाले दरबार श्यामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरा कथा का आज कलश यात्रा के साथ विधिवत महाकाल गार्डन अजनास रोड में शुभारंभ हुआ ।
खातेगांव 1 अप्रैल 2023 शनिवार को गणेश मंदिर जूना अड्डा से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ । 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक महाकाल गार्डन अजनास रोड पर दादाजी धूनीवाले दरबार श्यामला हिल्स भोपाल के साधक संत परम पूज्य गुरुदेव दादाभाई के आशीर्वाद से तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा संगीतमय आयोजन रखा गया । गणेश मंदिर से बड़ी संख्या में उपस्थित गणेश भक्तों ने सर्वप्रथम कथा वाचिका बहन मुक्ता मणि तिवारी का पुष्प हर साल श्रीफल से अभिनंदन किया । समिति के सुभाष अग्रवाल, पवन अग्रवाल आदि ने अभिनंदन किया । कथा के मुख्य यजमान चंद्रशेखर पवार ने भगवान गणेश का पूजन कर कलश का पूजन किया, कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण बैलगाड़ी पर भगवान श्री कृष्ण सांवरिया सेठ अपने 16 सूर्या के साथ शामिल हुए ,भगवान श्री कृष्ण एवं नरसिंह मेहता की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र थी, बैलगाड़ी पर विराजे सांवरिया सेठ बैलगाड़ी को हांक रहे थे । खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गो से बैंड बाजे बग्गी इत्यादि के साथ मातृशक्ति एवं कन्याओं ने सिर पर मंगल कलश लिए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी । कलश यात्रा का मार्ग में पार्षद प्रतिनिधि ललित बिश्नोई एवं अन्य गणमान्य जनों ने स्वागत किया । कलश यात्रा के पश्चात महाकाल गार्डन में सर्वप्रथम व्यासपीठ का पूजन किया गया । कथा के मुख्य यजमान चंद्रशेखर पवार एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम पटेल,कैलाश पहलाद पटेल साता गांव, सांसद प्रतिनिधि शेखर अग्रवाल, अजय परनामी, प्रदीप साहू ,सतीश सोनी, संदीप बागवान, संजय अग्रवाल ,श्याम गिरी ,संतोष मितल , दिनेश विश्नोई,सरोज खंडेलवाल,लीला दीदी विश्नोई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ का पूजन किया । पश्चात कथा वाचिका मुक्तामणि तिवारी ने नरसिंह मेहता की कथा का श्रवण करते हुए उपस्थित जनों से कहां की भक्तों की पहचान कैसे होती है भक्तों को बड़े ही निर्मल भाव के साथ प्रभु की आराधना बंदना और सेवा में जुटे रहना चाहिए। भक्तों को कभी भगवान से कुछ मांगना नहीं चाहिए क्योंकि भगवान बिना मांगे ही भक्तों को सब कुछ प्रदान करते हैं । नरसिंह मेहता की कथा से हम सबको सीख लेना चाहिए कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों में भी भगवान का साथ ना छोड़े, भगवान का गुणगान करते रहे । आप सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु प्रतिदिन कथा में पहुंचकर अपना जीवन सफल बनाएं ।