ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा कर मलेरिया रथ को किया रवाना

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रतिवर्ष जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप 01 जून से 30 जून तक मनाया जाता है। मलेरिया निरोधक माह की शुरूवात कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर से मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर की गयी। उन्होने बताया की मलेरिया रथ पूरे एक माह तक मलेरिया प्रभावित क्षेत्रो एवं पहुॅच विहीन ग्रामो में जाकर जन समुदाय को मलेरिया ,डेंगू, चिकनगुनिया रोग से बचाव हेतु जानकारी देगा।
             मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी द्वारा बताया गया कि मलेरिया रथ द्वारा पूरे जून माह में मलेरिया प्रभावित एवं पहुॅच विहीन ग्रामो में घूमकर जन समुदाय को मलेरिया ,डेंगू चिकनगुनिया रोग से बचाव हेतु जानकारी दी जाएगी। साथ ही समस्त विकासखण्ड के चिन्हित ग्रामों में मलेरिया जागरूकता हेतु एडवोकेसी कार्यशालाओं एवं प्रचार प्रसार का आयोजन भी किया जायेगा। जिससे ग्रामीणों को वाहक जनित रोगों से बचाव की जानकारी से अवगत कराया जा सके। मानसून प्रारंभ होने एवं मानसून के पश्चात् मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बढ जाने के कारण मलेरिया जन्य स्थितियाॅ निर्मित हो जाती है एवं मलेरिया का प्रसार होने की संभावना बनी रहती है। इसी तारतम्य में मानसून प्रारंभ होने के पूर्व जून माह में यह आवश्यक है कि मच्छरों के उत्पत्ति स्थलों के नियंत्रण एवं मलेरिया बिमारी की रोकथाम के संबंध में समस्त जानकारी सामान्य जन मे व्यापक रूप से दी जावे। जिससे आगामी माहों में प्रभावी रूप से मलेरिया बिमारी की रोकथाम हो सके।

- Install Android App -

          मलेरिया माह का आयोजन मात्र मलेरिया बिमारी के नियंत्रण के उपाय के लिए नही बल्कि मच्छर जनित अन्य बिमारियों जैसे फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण हेतु किया जाएगा। विगत वर्षो में विकासखण्ड टिमरनी के वन ग्रामों में मलेरिया के प्रकरण पाए गए है। इस वर्ष भी प्रभावी कार्ययोजना अनुसार मलेरिया प्रभावित ग्रामों में मलेरिया नियंत्रण के प्रयास किए जाऐंगें। इस हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी मलेरिया जाॅच हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है। विगत वर्ष 2020 में जिले में मलेरिया के मात्र 3 प्रकरण प्रकाश में आए है।वर्ष 2021 में 15 मई 2021 तक 28726 मलेरिया जाॅच में एक भी मलेरिया पाॅजिटिव प्रकरण नही पाया गया है। जिला हरदा मलेरिया उन्मूलन हेतु अग्रसर है।
        कार्यक्रम के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधाीर जैसानी, सिविल सर्जन डाॅ. शिरीष रघुवंशी , डाॅ. मनीष शर्मा , श्री के.के.राजोरिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक,आई तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी , डीपीएचएनओ , आर.बी.एस.के. काॅओर्डिनेटर एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।