ब्रेकिंग
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

कलेक्टर श्री गर्ग ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा  / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया के अलावा अन्य विभागों के जिला अधिकारी, एसडीएम हरदा, जनपद हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे।

जनसुनवाई में कुल 124 आवेदन प्राप्त हुए। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे ने बताया कि इनमें से कुल 15 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। ये आवेदन  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सड़क विकास निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, नगर पालिका, आर.ई.एस., जनपद पंचायत, लीड बैंक अधिकारी, श्रम विभाग तथा मछली पालन विभाग से संबंधित है। उन्होने बताया कि जिन आवेदनों का निराकरण मौके पर ही नहीं किया जा सका उनके निराकरण के लिये आवेदकों को समय सीमा बता दी गई है।

- Install Android App -

जनसुनवाई में अबगांवखुर्द के किसानों ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि गांव के कुछ किसानों ने हंडिया नहर में अवैध हेडप लगाकर पानी रोक रखा है इन्हें हटाया जाए ताकि गांव के किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिल सके, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गोंदागांव निवासी मुकेश पुत्र लक्ष्मण ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि ग्राम माथनी में उसके खेत की ओर जाने वाले रास्तें पर स्थानीय ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में गोपीकृष्ण कॉलोनी इन्दौर रोड़ हरदा के निवासियों ने कॉलोनी की पेयजल समस्या, पहुँच मार्ग व ड्रेनेज के संबंध में कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को कॉलोनी वासियों की समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।

 

हरदा निवासी बृजमोहन गुर्जर ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसने 2019 में हिंदूजा हाउसिंग बैंक हरदा से  7.68 लाख रूपये का होमलोन लिया था, लेकिन अभी तक सब्सिडी का लाभ नहीं मिला है, जिस पर उन्होने लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
हरदा निवासी कमल बसौड़ ने जनसुवाई में आवेदन देकर बताया कि पिपेन्द्र बसौड़ ने उसकी पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसे हटाया जाए। इस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पट्टे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। ग्राम गेनाढाना निवासी श्यामलाल गौंड ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई की उसकी जमीन पर गांव के ही शांतिलाल व साबूलाल कोरकू ने कब्जा कर लिया है, उसे हटावाया जाए। इस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।