ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

कलेक्टोरेट के पीछे मकान में देह व्‍यापार में संलग्‍न युवतियों व युवक को दबोचा

– 4 युवतियां दिल्ली की और 1 पश्चिमबंगाल की सिलीगुड़ी की। एक युवक भी दबोचा

– सैक्स रेकेट का संचालक फरार, पुलिस कर रही है तलाश।

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने न्यू कलेक्टोरेट के पीछे एक मकान में चल रहे देह व्‍यापार के गिरोह को शुक्रवार को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से पांच युवतियाें व एक युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि देह व्‍यापार गिरोह का संचालक अनुज शिवहरे फरार हो गया है। पुलिस आरोपित को दबोचने का प्रयास कर रही है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना मिली कि न्यू कलेक्टोरेट के पीछे मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास एक मकान में बाहर कुछ लड़कियां लाई गई हैं और देह व्‍यापार संचालित हो रहा है। पुलिस ने सूचना पर से मकान पर छापा मारा और 5 युवतियाें व एक युवक को दबोच लिया। इनमें 4 लड़कियां दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की हैं और 1 पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की है। एक युवक भी पुलिस ने दबोचा। लेकिन अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।

- Install Android App -

मामा के बाजार का युवक अनुज शिवहरे कर रहा था संचालित: पुलिस सूत्रों के मुताबिक देह व्‍यापार का संचालन मामा का बाजार निवासी अनुज शिवहरे कर रहा था। उसने मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास एक मकान को किराए पर लिया है और उसे गेस्ट हाउस में बदल दिया है। इसमें बाहर से लड़कियां बुलाकर सेक्स रेकेट का संचालन कर रहा था। हालांकि अनुज शिवहरे पुलिस को मौके पर नहीं मिला। लेेकिन पुलिस अब अनुज शिवहरे को मामा का बाजार सहित उसके संभावित होने के ठिकानों पर दबिश दे रही है।
कांट्रेक्ट पर बुलाया जाता था लड़कियों को: छापे में पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें अनुज शिवहरे कांट्रेक्ट पर बुलाता था। यानि उनसे दिन के हिसाब से स्र्पयों का तय होता था। इसके बाद वह उनसे कितना भी काम ले। यानि किसी से 10 दिन के 15 हजार तो किसी से 15 दिन के 20 हजार स्र्पए में कांट्रेक्ट किया गया था।
कथन:
मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास मकान में सेक्स रैकेट को पकड़ा है। कार्रवाई में 5 युवतियों व एक युवक को पकड़ा है। रेकेट को चलाने वाले अनुज शिवहरे की तलाश की जा रही है। अभ मामला जांच में हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रामनरेश यादव, प्रभारी, विश्वविद्यालय थाना