मकडाई समाचार हरदा। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। यादव ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन के विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एल-1 स्तर पर ही शिकायत के निराकरण करने का प्रयास करें, कोई भी शिकायत बिना अटेण्ड करें अगले स्तर पर नहीं जाना चाहिये।
बैठक में यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय पर करें। श्री यादव ने बैठक में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, पात्रता पर्ची कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।