ब्रेकिंग
चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई ।

कवि कला संगम परिवार का अनोखा आयोजन, तीस मिनिट, तीन कवि

खंडवा। कवि कला संगम परिवार (ककस)का एक अनोखा साहित्यिक आयोजन तीस मिनिट, तीन कवि रघुनाथपुरम स्थित किशोर कुमार कराओके क्लब, आनन्द भवन में सम्पन्न हुआ।

यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अनोखे साहित्यिक आयोजन की अध्यक्षता नगर के जाने-माने साहित्यकार डॉ जगदीशचन्द्र चौरे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता तिवारी (पूर्व बीईओ शिक्षा), नानक बजाज समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के केंद्र बिंदु अनन्त माहेश्वरी कवि एवं पत्रकार, राजमाला आर्य कवयित्री, समाजसेविका रही। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा माँ शारदा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। पश्चात अतिथियों का ओम चौरे एवं भूपेंद्र मौर्य ने कुंकुम से तिलक लगा भारतीय संस्कृति का अनुकरण किया। वही दीपक चाकरे, तारकेश्वर चौरे, निर्मल मंगवानी ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। सरस्वती वंदना कोरस में रंजना जोशी, जयश्री तिवारी, वर्षा उपाध्याय, नन्दिनी गांवशिन्दे, नीलम बजाज ने की।

- Install Android App -

अतिथियों के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति नीलम बजाज एवं नन्दिनी गांवशिन्दे ने दी।संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु ने ककस की भावी योजनाओं के बारे में बताया। स्वागत भाषण तारकेश्वर चौरे ने दिया। ककस का प्रतिवेदन दीपक चाकरे चक्कर ने पढ़ा। पश्चात ककस की ओर से कवयित्री राजमाला आर्य का अभिनन्दन जयश्री तिवारी, प्रीति खण्डपुरे रंजना जोशी, मंगला चौरे, वर्षा उपाध्याय, सत्यनारायण चौहन एवं सुनील उपमन्यु ने शाल श्रीफल भेट कर किया। अभिनन्दन पश्चात राजमाला आर्य ने आध्यात्मिक एवं समसामयिक अपनी श्रेष्ठ तीन रचनाओ का दस मिनिट में वाचन किया, जिसे सभी साहित्यिक मनीषियों ने सराहा।

इसी प्रकार संस्था संस्थापक एवं सदस्यों द्वारा कवि श्री अनन्त माहेश्वरी का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मान पश्चात अनन्त माहेश्वरी ने भी दस मिनिट में वर्तमान परिस्थितियों पर गम्भीर रचनाओ के माध्यम से हास्य करते हुए करारा कटाक्ष किया। अनन्त माहेश्वरी का कवि रूप सभी को खूब भाया। उनकी रचनाओ से सभी आनन्दित हों उठे। वही अपनी काव्य यात्रा की शुरुआत ककस के मंच से रुपाली पूरे एवं। भूपेंद्र मौर्य ने रचना पढ़ कर की, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।

तीस मिनिट के इन कवियों की रचनाओ पर विशेष रूप से उपस्थित पवन कातोरे, सतीश गांवशिन्दे, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, नितिन बिवाल ने टिप्पणी की। पश्चात अतिथि प्रमोद जैन, सुनीता तिवारी, नानक बजाज ने ककस के इस कार्यक्रम को गरिमामयी बताकर कवियों से रूबरू होने को सौगात बताया। अध्यक्षता कर रहे डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने ककस के इस अनूठे कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अनन्त माहेश्वरी एवं राजमाला की रचनाओ को बारम्बार सुनने की इच्छा जताई। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रीति खण्डपुरे मनीषा हरीश चंचलानी, मंगला चौरे, रंजना जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में नगर के साहित्यकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौरे एवं आभार ओमप्रकाश चौरे ने माना।