ब्रेकिंग
हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा...

कांग्रेसियों का हाथ, हत्यारे के साथ, कार्रवाई की बाधित – कमल पटेल , कॄषिमंत्री मानसिक संतुलन बिगड़ने का कराएं इलाज -ओम पटेल

मकड़ाई समाचार हरदा /भोपाल।  आज दोपहर प्रशासनिक अमला हंडिया हरदा मार्ग पर स्थित ग्राम देवास में नेशनल हाइवे की अधिग्रहित भूमि का कब्जा नेशनल हाइवे निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ हटवाने गए था। इस दौरान मौके पर  तहसीलदार हंडिया से पूर्व विधायक आरके दोगने, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल व अन्य कांग्रेसियों ने कार्रवाई करने से जुड़े पत्र दिखाने की बात कही।   इस दौरान दोनों पक्षों के बीच  अतिक्रमण हटाने के आदेश व कार्रवाई से सम्बंधित दस्तावेजव मुआवजे की लंबित कार्रवाई आदि विषयों पर बहसबाजी हुई ।

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अमला बिना अतिक्रमण कार्रवाई को अंजाम दिए बैरंग लौट गया।

मालूम हो, ग्राम देवास के कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल जो कि ग्राम चीराखान के अनिल माणिक हत्याकांड में फरार इनामी आरोपी हैं। उक्त ग्राम देवास हाइवे स्थित निवास उन्हीं का है। जहां आज तहसीलदार हंडिया व नेशनल हाइवे अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अमले के साथ अधिग्रहण कार्रवाई हेतु गए थे।

इधर, इस मामले को लेकर कॄषिमंत्री का वीडियो भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हरदा द्वारा जारी किया गया।  जिसमें  कांग्रेसियों को हत्यारे के साथ खड़ा होने व कार्रवाई बाधित करने को लेकर कॄषिमंत्री ने टिप्पणी की।
चूंकि यह कार्रवाई नेशनल हाइवे के अधिग्रहण से सम्बंधित थी। इसलिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कॄषिमंत्री के बयान पर पलटवार किया।

- Install Android App -

क्या कहा कॄषिमंत्री कमल पटेल ने वीडियो जारी कर –

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर अटैक करते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाथ हत्यारों के साथ है। पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता डॉक्टर आर के दोगने, जिला अध्यक्ष कांग्रेस ओम पटेल  और बाकी कांग्रेसी नेताओं ने इकट्ठा होकर हत्या के आरोपी के पक्ष में खड़े हो गए और पुलिस व जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। जिसकी हम निंदा करते हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है । कानून अपना काम कर रहा है। जो दोषी होगा चाहे वह कांग्रेस का नेता हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।

इधर जारी वीडियो में कॄषिमंत्री द्वारा प्रशासनिक टीम को हत्या मामले में मौके पर जाने की बात बताने  को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने पलटवार किया –

मंत्री कमल पटेल अपना इलाज अच्छे डॉक्टर से करवाए वो मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्हें जानकारी ही नहीं है और आरोप लगा देते  हैं।  नेशनल हाइवे के अधिकारी हंडिया तहसीलदार के साथ अधिग्रहित भूमि का कब्जा हटवाने गए थे। अभी किसान को मुआवजा नही मिला। शासन किसान को मुआवजा राशि दे और समय से पहले नोटिस दे उसके बाद कार्यवाही करे।

क्या कहना है इनका –

मैं बाहर हूँ।  मेरे पास वीडियो आया था। मंत्री जी के वक्तव्य जो थे वो मेरे द्वारा जारी किया गया। इसके अलावा मुझे कोई जानकारी नही।
दीपक नेमा जिला मीडिया प्रभारी।

“ग्राम देवास में नेशनल हाइवे की अधिग्रहित भूमि का कब्जा नेशनल हाइवे निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ  हटवाने गए थे। बाकी अन्य जानकारी के लिए आप एसडीएम मैडम से जानकारी ले लीजिए।”

शिवदत्त कटारे तहसीलदार हंडिया