मकड़ाई समाचार रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के भतीजे पर चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। दुकान में घुसकर अपराधियों ने बेदम मारपीट की और फरार हो गए। पुलिस ने जानलेवा हमलावरों के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के वार्ड सात का है। पीड़ित मोहनिश देवांगन हंै, जो कांग्रेस नेता और खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का भतीजा है। थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक रविवार की शाम साढ़े चार बजे वो घर के बाहर टहल रहा था।
इस दौरान तेज रफतार कार कट मारते हुए उसके सामने रुकी। इस पर मोहनिश ने गाड़ी कैसे चला रहे हो कहकर कार चालक को टोका। इतने में कार चालक राजा डहरिया और उसके साथी गोपाल शर्मा, ताराचंद यादव, शाजिद खान उससे गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगे। मारपीट होते देखकर मोहनिश देवांगन का भाई भूमिश भी बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचा।