ब्रेकिंग
मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के भतीजे पर जानलेवा हमला

मकड़ाई समाचार रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के भतीजे पर चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। दुकान में घुसकर अपराधियों ने बेदम मारपीट की और फरार हो गए। पुलिस ने जानलेवा हमलावरों के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के वार्ड सात का है। पीड़ित मोहनिश देवांगन हंै, जो कांग्रेस नेता और खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का भतीजा है। थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक रविवार की शाम साढ़े चार बजे वो घर के बाहर टहल रहा था।

- Install Android App -

इस दौरान तेज रफतार कार कट मारते हुए उसके सामने रुकी। इस पर मोहनिश ने गाड़ी कैसे चला रहे हो कहकर कार चालक को टोका। इतने में कार चालक राजा डहरिया और उसके साथी गोपाल शर्मा, ताराचंद यादव, शाजिद खान उससे गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगे। मारपीट होते देखकर मोहनिश देवांगन का भाई भूमिश भी बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचा।

चारों बदमाश्ा उससे भी मारपीट करने लगे। जैसे-तैसे मोहनिश देवांगन और भूमिश देवांगन दौड़कर भागे और एक दुकान में घुस गए। इसके बाद चारों आरोपित डंडा, राड, हाकी बैट लेकर दुकान में घुसे और जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान दोनों भाइयों को चोट भी लगी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ 294, 323, 327, 34 आइपीसी, 452, 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।