मकड़ाई समाचार इंदौर। एमजी रोड से पलासिया की ओर जा रहे कार सवारों ने अचानक कार रिवर्स ली तो पीछे सफेद रंग की कार को टक्कर मार दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार में सवार घायल को भीड़ ने अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि युवक महंगी कार में स्टंट कर तेजी से रिवर्स ले रहे थे।पुुलिस सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पीली कोठी के पास की है। जहां हाईकोर्ट के जज केे बंगले है।एमजी रोेड से पलासिया की ओेर जा रहेे कार सवारों ने अचानक कार कोे रिवर्स लिया। सफेद रंग की कार कोे जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। कार सवार कोे घायल अवस्था में एमवाय हास्पिटल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवको की कार एमपी 09 डबल्यूएच 9644 को कब्जेे में ले लिया है।
ब्रेकिंग