ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

कार सवारोे ने नशेे मे कार रिवर्स ली तो एक अन्य कार को टक्कर मारी

मकड़ाई समाचार इंदौर। एमजी रोड से पलासिया की ओर जा रहे कार सवारों ने अचानक कार रिवर्स ली तो पीछे सफेद रंग की कार को टक्कर मार दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार में सवार घायल को भीड़ ने अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि युवक महंगी कार में स्टंट कर तेजी से रिवर्स ले रहे थे।पुुलिस सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पीली कोठी के पास की है। जहां हाईकोर्ट के जज केे बंगले है।एमजी रोेड से पलासिया की ओेर जा रहेे कार सवारों ने अचानक कार कोे रिवर्स लिया। सफेद रंग की कार कोे जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। कार सवार कोे घायल अवस्था में एमवाय हास्पिटल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवको की कार एमपी 09 डबल्यूएच 9644 को कब्जेे में ले लिया है।