मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। शनिवार को हरदा में आयोजित वार्ड चौपाल में वार्ड क्रमांक 2 निवासी किरणबाई व ताराबाई कहार ने आवेदन देकर घरेलू कामकाजी महिला कार्ड के लिये आवेदन दिया। जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया ने मौके पर ही किरणबाई, ताराबाई, सरोज, अनिता, गीता, सुनीता, सलोनी, किरण, रेखा, मनीषा, सुनीता, आशा, लक्ष्मीबाई, कृष्णाबाई, संगीता, नम्रता, मेघा, कविता व रेखा सहित कुल 19 आवेदकों को घरेलू कामकाजी महिला योजना के तहत कार्ड प्रदान किये, जिससे वे खुशी-खुशी अपने घर वापस गये।
ब्रेकिंग