ब्रेकिंग
थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए

किराएदार ने सरेआम महिला की गोली मारकर की हत्या

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। शारदा चौक पीली बिल्डिंग कोष्टा मोहल्ला में सोमवार की रात सरेआम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलाने वाल मृतक महिला का पूर्व किराएदार था। रात करीब 8.30 बजे यह घटना हुई। आरोपित गोली मारने के बाद फरार हो गया। कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और इलाके को सील कर जांच शुरू की।

- Install Android App -

प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने रंजिश बताया। फिलहाल मामले की जांच हो रही है। सीएसपी अखिलेश गौर के अनुसार सरस्वती चौबे उम्र 45 साल अपने बेटे के साथ रहती थी। उसके महिला का बाडे में घर है जहां कई किराएदार रहते है। आरोपित तेजगढ़ दमोह निवासी रामकृष्ण लोधी भी महिला के घर पर किराए से रहता था। वह सुरक्षा गार्ड का काम करता हैै। विवाद की वजह से उसने मकान खाली किया और कही अन्य जगह रहने लगा। सोमवार को वह रात करीब आठ बजे सरस्वती बाई के बाड़े में घुसा। किसी बात को लेकर विवाद हुआ और रामकृष्ण लोधी ने अपनी लाइसेंसी 12बोर की बंदूक से गोली चला दी। गोली महिला के गले के नीचे लगी और वह जमीन पर धाराशायी हो गई। उसके गले को पार करते हुए गोली निकल गई। महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना के वक्त आसपास लोग भी मौजूद थे। गोली चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया|

 घटना के बाद किसी ने डायल 100 में पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक से फौरन फरार हो गया। पुलिस ने शारदा चौक से कोष्टा मोहल्ला पहुंच मार्ग को सील कर दिया। इस दौरान किसी को भी जाने नहीं दिया गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर साक्ष्य जुटाते रहे। बताया जाता है कि आरोपित काे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम लगा दी है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला अपने 25 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। उसके बाडे में कई किराए और भी रहते हैं। वारदात के वक्त बेटा कहा था इस संबंध में पुलिस अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।