मकड़ाई समाचार हरदा। जिला परिवहन अधिकारी एवं परिवहन विभाग के दल ने गुरूवार व शुक्रवार को करतना व हरदा में निजी यात्री वाहनों की जाँच कर कार्यवाही की। जाँच के दौरान उन्होने 20 यात्री वाहनों में किराया सूची चस्पा नहीं होने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 10 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने 20 यात्री वाहनों में किराया सूची चस्पा करवाई। उन्होने वाहन स्वामियों को निर्देशित किया कि वाहन में किराया सूची चस्पा करें और सूची अनुसार ही यात्रियों से निर्धारित किराया लिया जावे। उन्होने वाहन में चालक व परिचालक को वर्दी में रहने तथा वाहन में सभी वैध दस्तावेज रखने के निर्देश भी दिये।
ब्रेकिंग