ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

किराया सूची चस्पा न करने वाले 20 वाहनों पर लगा 10,000 रूपये जुर्माना

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला परिवहन अधिकारी एवं परिवहन विभाग के दल ने गुरूवार व शुक्रवार को करतना व हरदा में निजी यात्री वाहनों की जाँच कर कार्यवाही की। जाँच के दौरान उन्होने 20 यात्री वाहनों में किराया सूची चस्पा नहीं होने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 10 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने 20 यात्री वाहनों में किराया सूची चस्पा करवाई। उन्होने वाहन स्वामियों को निर्देशित किया कि वाहन में किराया सूची चस्पा करें और सूची अनुसार ही यात्रियों से निर्धारित किराया लिया जावे। उन्होने वाहन में चालक व परिचालक को वर्दी में रहने तथा वाहन में सभी वैध दस्तावेज रखने के निर्देश भी दिये।