मकड़ाई समाचार खंडवा। किशोर नगर रहवासी संघ, श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति एवं श्री मनोकामनेश्वर महादेव जी सेवा समिति के तत्वावधान में किशोर नगर स्थित हनुमान वाटिका में मंगलवार से महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हुई। वही ओम नमःशिवाय, हर हर महादेव के गगनभेदी उच्चारण एवं हल्दी की सौंधी सुगंध से किशोर नगर क्षेत्र सारोबोर हुआ। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर प्रमुख पं मनोज उपाध्याय के सानिध्य में शाम 5 बजे असंख्य मातृशक्ति की उपस्थिति में मंदिर में स्थित पाषाण कालीन विराट शिवलिंग भगवान भोलेनाथ का हल्दी पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। जिसे ऐसा आभास होने लगा है कि शीघ्र ही भगवान भोलेनाथ की बारात किशोर नगर स्थित मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर पधारने वाली है। इस अवसर पर मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर अध्यक्ष पं प्रेमनारायण तिवारी, किशोर नगर रहवासी संघ, रिद्धि-सिद्धि महिला मंडल, श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, महिला मंडल आनंद नगर, सुभाष नगर, शुक्ला नगर, कावेरी विहार कालोनी सहित अनेक क्षेत्रों की मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
ब्रेकिंग