जिले की युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं उचित मंच देने के लिए एक दिवसीय युवा उत्सव होगा
मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल हरदा जिले को सर्वश्रेष्ठ एवं मॉडल व देश का नंबर एक जिला बनाने में लगातार प्रयासरत हैं। सभी क्षेत्र में जिला एक नंबर हो ताकि एक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया जा सके। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं उचित मंच प्रदान करने और युवा प्रतिभाओं को खोजकर आगे लाने के लिए लगातार प्रयासरत है कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयास से नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार केंद्रीय मंत्री मा. अनुराग ठाकुर द्वारा 1,69,750 रुपए का बजट युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के लिए दिया गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्या है युवा महोत्सव और इसका मुख्य उद्देश्य
एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छः विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवाओं के लिये युवा कलाकार. चित्रकला प्रतियोगिता युवा लेखक कविता प्रतियोगिता, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जिला युवा सम्मेलन एवं युवा संवाद भारत 2047 एवं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें हरदा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं द्वारा प्रतिभागिता की जा सकती है। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत मेगा युवा उत्सव कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उददेश्य यह है कि युवा शक्ति के माध्यम से एक ऐसे स्वर्णिम राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसके सभी नागरिक अधिकारों से पहले अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। फिर चाहे वह कर्तव्य मौलिकता से जुड़े हों, नैतिकता से जुड़े हों या फिर मानवता से जुड़े हों जिसके द्वारा एक ऐसे सशक्त राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सके. जो भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके साथ ही देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सैनानियों एवं अनकहे नायकों के विषय में उनके कार्याे, बलिदानों के विषय में बताते हुए युवा पीढ़ी को भी अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होने हेतु प्रेरित किया जा सकें। साथ ही साथ नागरिकों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध से परिपूर्ण कर उन्हे सजगता पूर्वक अपने ग्राम शहर प्रदेश व राष्ट्र को शिक्षा स्वास्थ्य विज्ञान अनुसंधान, तकनीकी, रोजगार और स्वच्छता, कृषि एवं समाज कल्याण हेतु संलग्न कर राष्ट्रीय एकता एवं विकास के स्वप्न को साकार किया जा सकें। सभी विधाओं में युवाओं द्वारा अपनी सहभागिता करते हुए अपना श्रेष्ठतम प्रर्दशन प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी 6 प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।