मकडाई समाचार रतलाम। कृषि से जुड़े तीन विधेयकों के विरोध में जिले में भी किसान अांदोलन पर उतर अाए है। युवा किसान शक्ति संघ के अाव्हान पर शुक्रवार को किसानों ने मंडी बचाअो किसान बचाअो रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पावर हाउस रोड स्थित पुरानी कृषि मंडी परिसर से दोपहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। किसान नेता प्रतीकात्मक रूप से एक ट्रैक्टर पर सावर होकर कार्यकर्ताअों के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे।
कार्यकर्ता बाइक व अन्य वाहनों में सवार थे, तो कुछ पैदल चल रहे थे। कलेक्टोरेट में भी जमकर नारेबाजी की गई अौर एसडीएम अभिषेक गहलोत ज्ञापन लेने अाए तो कहा गया कि कलेक्टर को बुलाया जाए। इसे लेकर किसान नेताअों व एसडीएम के बीच सवाल-जवाब भी हुए अौर तकरार की स्थिति बनी। किसानों ने कृषि मंडी की
समस्याएं दूर नहीं करने, यूरिया व फसल बीमा राशि नहीं मिलने सहित अनेक सवाल किए। बाद में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन को किसान नेता रमेश धाकड़, समरथ पाटीदार, डीपी धाकड़ अादि ने संबोधित किया। उनका कहना था कि वर्तमान में मक्का 1850 रुपये समर्थन मूल्य है लेकिन बाजार में व्यापारी 800 रुपये में भी नहीं खरीद रहे है। मंडियां बंद है।फसल बीमा, यूरिया नहीं मिल रहा है। यूरिया की कालाबाजारी हो रही है।