ब्रेकिंग
मोटर साईकिल और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत 2 घायल हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण 

कॄषिमंत्री के गांव से 7 किमी दूर नहरों में पानी की जगह मिल रहा आश्वासन !

कांग्रेस देगी अनिश्चितकालीन धरना

हरदा । कॄषिमंत्री कमल पटेल के गांव बारंगा से महज 7 किमी दूर किसान नहरों में पानी आने के आश्वासन पर मन मार कर बैठा है। इधर किसानपुत्रो वाली भाजपा को सूखी नहर में आश्वासन की बाढ़ में डूब रहे किसानों की कोई सुध नहीं है। किसान आश्वासन सुन सुन के आजिज आ चुके हैं।
इसी बात को लेकर कांग्रेस ने आज झांझरी सोनतलाई माइनर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया है।
देखना यह है कि अब किसानों को मूंग के लिए कब तक पानी उपलब्ध होता है।

- Install Android App -

क्या है मामला –

आज राजीव गांधी पंचयती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई जनपद सदस्य अजय पाटिल किसान कांग्रेस जिला उपाध्याय बालकृष्ण यादव ने किसानों के साथ झांजरी सोनतलाई माइनर पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है धरना स्थल पर एस डी ओ बिलारे अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियो ने आश्वासन दिया की देर रात तक पर्याप्त पानी आ जायेगा । परन्तु किसान नहीं माने। किसानों का कहना है की आपने चार दिन पहले यही आश्वासन हमें दिया था और कहा था की रात तक पानी आ जायेगा और 48 घंटे रेग्युलर पानी मिलेगा। पर पानी आज तक नहीं आया इन दोनों माइनर मे किसानों से एग्रीमेंट कर एलान घोषित किया तो किसानों ने मुंग की बोनी कर दी किसानों को लाखो रूपये का नुकसान हुआ है । राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा की किसानों से नहर विभाग ने पानी देने का एग्रीमेंट किया है तो उनकी फसल नुकसानी भी देना होगा। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा है ज़ब तक नहर मे पानी नहीं आएगा तो अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा । कृषि मंत्री कमल पटेल के गांव से मात्र 7 किलोमीटर दूर किसानों के ये हाल है किसान परेशान है इनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है अधिकारी कोई संतोष जनक जबाब देने से बच रहे है आज धरना स्थल पर रोलगांव, कामताड़ा, और बीड़ के किसान मौजूद है। कैलाश यादव मुकेश मंडाराई रामशंकर राजपूत सहित सेकड़ो किसान मौजूद है। धरना जारी रहेगा।