ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगा 18 महीने का DA Arrear, जानें

18 Months DA Arrears : अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी साबित हो सकती हैं। आपको बता दें सरकार के द्वारा डीए में 4 फीसदी का इजाफा करने के बाद 42 फीसदी हो गया है। जिसके बाद कर्मचारियों को तगड़ा लाभ हो रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि साल 2020 में डीए का बकाया बंद किए जाने पर सरकरा की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है। वहीं राष्ट्रीय परिषद का कहना है कि इसकी मांग जल्द ही पूरी की जाएगी।

18 Months DA Arrears

वहीं डीए के न बढ़ने पर राज्य के कर्मचारियों की यूनियनों और पेंशनर्स ने भी इसक पर अंदोलन छेड़ने की बात कही है। लेकिन, इसका समाधान नहीं हो पाया है। बीते महीने JSM ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर एक बार फिर से चर्चा करने की अपील की गई है। इसके साथ में सुप्रीम कोर्ट ने एक टिप्पणी का हवाला दिया है कि कर्मचारियों की ड्यूटी के पैसे नहीं रोके जा सकते हैं।

मार्च महीने की बैठक में निकल सकता है समाधान

जनवरी 2020 से जून 2021 तक के केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बंद कर दिया गया है। बहराल जुलाई 2021 से इसे साथ-साथ बढाया गया है लेकिन 18 महीने का बकाया पैसा नहीं मिला है। वहीं कर्मचारी भी इसकी मांग कर रहे हैं।

- Install Android App -

18 महीने के बकाया डीए एरियर अपडेट

वहीं पेंशनरों ने डीए एरियर को लेकर पीएम मोदी से भी गुहार लगाई है। डेढ़ साल के डीए एरियर को लेकर सरकार बातचीत करने की कोशिश की जा रही है। सचिव ने कहा कि सरकार चाहें तो बातचीत से समाधान कर सकती है। इसको लेकर नवंबर में कैबिनेट सचिव के साथ में बैठक की जा सकती है। बहराल इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

जानिए कितना मिलेगा पैसा

सेंट्रल कर्मचारियों को 18 महीने का डीए बकाया मिल जाए तो काफी लाभ होगा। JSM की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का बाकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। वहीं यदि लेवल-13 या फिर लेवल-14 के लिए कैलकुलेशन की जाए तो डीए एरियर 1 हजार रुपये होगा। जिसमें 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये है।

4320+3240+4320 रुपए होगा डीए बकाया

अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है। उसे डीए एरियर के रूप में 11,880 रुपये मिलेंगे। इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपये + जून 2020 के 3240 रुपये + जनवरी 2021 के 4320 रुपये शामिल होंगे। डीए में इजाफे की गुड् न्यूज मिलने वाली है।