मकड़ाई समाचार कटनी। जबलपुर कोतवाली के दो आरक्षकों को शराब की सप्लाई करते पुलिस ने पकड़ा है। कटनी जिले के बहोरीबंद पुलिस ने बहोरीबंद – बाकल मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दमोह जिले के रैपुरा कुम्हारी की तरफ से कुछ आरोपितों को बहोरीबंद पुलिस ने पुलिस की वर्दी में अवैध रूप से शराब लाकर जबलपुर व कटनी जिले के क्षेत्र में सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहे हैं।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देश पर दो टीम बनाकर नाकाबंदी की गई। इसमें काले रंग की कार (एमपी 20 टीए 1926) को पेट्रोल पंप के सामने रोक कर जांच की गई। जांच के दौरान कार में तीन लोग बैठे मिले। इनमें एक व्यक्ति सादे कपड़े में जबकि दो पुलिस की वर्दी में थे। कार से नौ सौ पाव देशी मदिरा जब्त की गई। इन लोगों से शराब का लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो ये इसके कोई दस्तावेज नहीं मिले। अवैध रूप से शराब बेचने व रखने के मामले में पुलिस ने कार चालक योगेश कुमार साहू (22) निवासी विजयनगर जबलपुर निवासी, आरक्षक मनोज असैया (35) निवासी पुलिस क्वार्टर फूटाताल थाना कोतवाली, आरक्षक रामनरेश तिवारी (55) निवासी पुलिस क्वार्टर फूटाताल थाना कोतवाली जबलपुर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरक्षक मनोज असैया थाना कोतवाली जिला जबलपुर आठ दिन से क्वारंटाइन था व आरक्षक राम नरेश तिवारी 29 सितंबर से अनुपस्थित था। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों मिलकर ठेकेदार संजयराय व उसके मैनेजर नरेंद्र राय दमोह जिले के कुम्हारी से शराब अवैध रूप से खरीदकर लाते हैं और जबलपुर व आसपास के जिले में बेचते हैं। तीनों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इनका कहना है
अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस से जुड़े व्यक्ति भी यदि इस तरह के कृत्यों में शामिल होंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक कटनी