ब्रेकिंग
थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए

कोरोना वायरस को मात देगा कोरोनिल टैबलेट, 7 दिनों में पतंजलि स्टोर पर मिलेगी दवा

कोरोनावायरस की महामारी में दुनिया भर में आफत मचा रखी है। दुनिया भर में जानलेवा कोरोनावायरस से अब तक 4.7 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि इससे संक्रमित तो का आंकड़ा 90.74 लाख से अधिक हो गया है। पूरा विश्व कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए दवा बनाने में जुटा हुआ है। लेकिन अब तक इस का तोड़ निकालने वाली कोई दवा नहीं बनी थी अब वही भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का दावा है कि उन्होंने इस महामारी को मारने वाली दवा तैयार कर ली।

पतंजलि की ओर से हरिद्वार में मंगलवार को “दिव्य कोरोनिल टैबलेट” लांच की गई। पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण इस दवा के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे सामने रखें। यह दवा पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर ने मिलकर बनाई है कंपनी का दावा है कि “कोरोनिल” का क्लीनिकल ट्रायल अंतिम दौर में है फिलहाल इसका प्रकाशन हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कर रही है।

- Install Android App -

वही बाबा रामदेव बोले कि दुनिया जिस दवा का इंतजार कर रही थी कोरोनावायरस की कोई दवाई जल्द बनाई जाए आज हमें गर्व है कि कोरोनावायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा को हमें तैयार कर लिया है। आगे रामदेव बाबा ने बोला कि आज एलोपैथिक सिस्टम मेडिसिन को लीड कर रहा है।हमने कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए जो दवा बनाई उसका लगभग 100 लोगों पर टेस्ट किया गया है 3 दिन के अंदर 65 किस दिन होगी पोस्टिव नेगेटिव हो गए।बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी दवाई का 100 फ़ीसदी रिकवरी रेट है और जीरो फीसदी डेथ रेट।

7 दिनों में पतंजलि स्टोर पर मिलेगी दवा..

अगले सप्ताह तक पतंजलि के स्टोर पर यह दवा मिलेगी इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर यह दवाई पहुंचाई जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि दवाई बनाने में सिर्फ स्वदेशी सामान का इस्तेमाल किया गया है इसमें मुलेठी काढ़ा समेत कई चीजों को डाला गया है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 9,074,624 लोग संक्रमित हुए हैं और 471,640 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14, 933 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है। इसी अवधि में 312 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,48,190 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।