ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

कोहिनूर हीरे का टुकड़ा मिला पहाड़ पे, गांव के लोग जुट गए पहाड़ खोदने में

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के एक गांव में हीरा मिलने के बाद से वहां लोगों में खुदाई करने की होड़ मच गई है। लोग गांव की पहाड़ी पर जमा होकर खुदाई में जुट गए है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर प्रशासन भी हरकत में आ गया और फौरन इसकी जांच के आदेश दे दिए। दरअसल नागालैंड के मोन जिले के वानचिंग गांव में जंगल में लोगों को क्रिस्टल के कुछ टुकड़े मिले।जिन्हें हीरा बताया जा रहा है।जंगल के रास्ते से लौट रहे कुछ लोगों को वहां क्रिस्टल की तरह दिखने और चमकने वाले टुकड़े मिले, जिसे हीरा बताया जा रहा है। लोगों का दावा है कि वो हीरा है। जैसे ही ये खबर गांव में फैली, लोग खुदाई करने पहाड़ी पर पहुंच गए। सोशल मीडिया में गांव में कथित तौर पर हीरे मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। लोग भारी संख्या में उस पहाड़ी पर खुदाई कर हीरे की तलाश में जुट गए हैं।

- Install Android App -

सोशल मीडिया पर इसका फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग पहाड़ी पर खुदाई करने में जुटे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भूविज्ञान और खनन विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।भूवैज्ञानिकों की एक टीम नियुक्त की गई है। जो 30 नवंबर या 1 दिसंबर को उस जगह का निरिक्षण करेगी। जहां हीरा मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं मोन के डिप्टी कमिश्नर थवसेलनन ने कहा कि इस बात को लेकर संदेह है,कि वो हीरा है, क्योंकि वो चमकीले पत्थर सतह के ऊपर मिले है। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने एक दूसरे को बताया कि वो हीरा है, जिसकी जांच जारी है। वहीं भूवैज्ञानिकों का मानना है कि जो पत्थर पहाड़ी पर मिला हैं, वो हीरा नहीं होंगे, क्योंकि इस इलाके में हीरे की मौजूदगी की संभावना नहीं है। हलांकि निरीक्षण के लिए 4 लोगों की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।