क्रमोन्नति एवं पुरानी पेंशन की माँग को लेकर, क्रमोन्नति शिक्षक संघर्ष समिति ने कृषि मंत्री कमल पटेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
हरदा। रविवार को क्रमोन्नति की मांग को लेकर अध्यापक संवर्ग ने क्रमोन्नति संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को उनके निवास बारंगा पहुचकर ज्ञापन सौपा।क्रमोन्नति शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सावनेर ने बताया कि
क्रमोन्नति एवं पुरानी पेंशन की माँग को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल को मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मंत्री पटेल ने क्रमोन्नति की समस्या का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
साथ ही मंत्री पटेल को अवगत कराया कि हमें राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के स्थान पर (OPS) पुरानी पेंशन बहाली एवं मृतक शाकीय सेवकों के आश्रित परिवारों को परिवार पेंशन एवं कुटुंब पेंशन व विशेष पेंशन लागू करने तथा केन्द्र के सामान्य परिवार पेंशन लागू की जाये।
इस अवसर पर क्रमोन्नति संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सावनेर, जितेंद्र पटेल, मनीष तिरोलिया, रामनिवास जाट,गजानंद मालवीय,आनंद अग्रवाल, शिव काशिव, नेमीचंद विश्नोई,रामकृष्ण गोस्वामी,महेश शुक्ला,पीयूष राठौर, सुभाष भाटी ,अनिल शुक्ला, प्रफुल्ल सिटोके, संतोष गौर,अखिलेश मन्नासे,मनीष सोनकिया, महेश मीणा,महेंद्र राय,जयनारायण कलम, प्रकाश बड़बूदे, दीपक पथरिया, अतुल गौर, श्रीमती संगीता काशिव, पुष्पलता लिल्हारे,फरजाना खान, वीणा चौबे, निमिषा गौर, मंजूषा सिंह, निशा दोफिया, करुणा मालवीय सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।