ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

खंडवा: तैराकी प्रतियोगिता में लहरों के राजा ग्रुप के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खंडवा – जेसीआई स्विमिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत आज शनिवार के दिन भंडारी पब्लिक स्कूल में स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लहरों के राजा ग्रुप के खिलाड़ियों ने अपना दम कम दिखाते हुए प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर जीत हासिल की, नीरज भंडारी डायरेक्टर भंडारी पब्लिक स्कूल आयोजन के बारे में बताया कि जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के स्विमिंग पूल में आयोजित किया गया था, 70 से अधिक बालक बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, में युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करना स्विमिंग प्रतियोगिता में किस प्रकार राज्य स्तर और जिला स्तर पर पहुंच जाता है और इस प्रतियोगिता के माध्यम से कैरियर बनाना , प्रतियोगिता के माध्यम से बताया गया, जो बच्चे हार गए हैं , वह आगे कड़ी मेहनत करके फिर से जीत हासिल करेंगे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ बच्चे आगे बढ़े

- Install Android App -

जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जेसीआई सप्ताह अंतर्गत यह आयोजन किया गया था।

अध्यक्ष जेसी विकास मित्तल सचिव जेसी मनन सोनी, सप्ताह संयोजक जेसी कुशदीप होरा, सप्ताह प्रभारी जेसी अनिल बाहेती, पूर्व अध्यक्ष जेसी नागेश वालंजकर, कार्यक्रम का शुभारंभ लहरों के राजा ग्रुप के अध्यक्ष संजय शर्मा संरक्षक राजकुमार सिसोदिया, सचिव अरविंदर सिंह सचदेवा, मनीष गुप्ता, रणधीर जांगिड़, अभिषेक जायसवाल,
मौजूद थे इस स्विमिंग प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया 7 साल से 19 साल तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया,तैराकी फ्री स्टाइल में , बैकस्ट्रोक,बटरफ्लाई, भाग लिया
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका विशाल सिंह ठाकुर व भंडारी पब्लिक स्कूल के खेल कोच ने निभाई।