ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

खड़े कंटेनर में घुसा ट्रक, आधे घंटे फंसा रहा ट्रक चालक

मकड़ाई समाचार इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ट्रक बायपास पर खड़े कंटेनर में घुस गया। घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक शिव कुमार सिंह निवासी बरेली उत्तर प्रदेश उसी में फंस गया, जिसे बड़ी मश्क्कत के बाद निकाला गया।

कनाडिया थाना पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात हुई, जिसमें मुंबई की तरफ जा रहा ट्रक बायपास पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गया। घटना में ट्रक चालक शिव कुमार सिंह उसमें फंस गया। गति अधिक होने से कैबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और शिवकुमार उसी में फंस गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद एक क्रेन बुलाई गई, जिसने फंसे हुए शिवकुमार को कैबिन में से निकाला। उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

अवैध रुप से रेत का परिवहन करने पर तीन डंपर जब्त

- Install Android App -

खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में खनिज नर्मदा रेत भरकर जा रहे तीन डंपरों को जब्त किया गया। इनके चालक, वाहन मालिक तथा खदान मालिक के विरूद्ध थाने में एफआइआर दर्ज करायी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान वाहन चालक राहुल कछावा निवासी करोलिया जिला उज्जैन द्वारा तय मात्रा से अधिक मात्रा में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाया गया। जिस पर राहुल कछावा, वाहन मालिक मेसर्स मसाचल मार्बल्स एण्ड सप्लायर्स के प्रोपराइटर सुमित गाधिया निवासी छोटा बांगड़दा एवं खदान मालिक कृष्णा प्रवीण नीलकंठ के खिलाफ केस दर्ज किया गया और वाहन जब्त किया।

इसी तरह वाहन चालक रामकुमार रामनाथ यादव निवासी उत्तर प्रदेश, वाहन मालिक गौरव चौकसे निवासी विजय नगर और खदान मालिक परम एजेंसी जिला देवास तथा वाहन चालक जितेन्द्र परसराम बंजारा निवासी जिला देवास, वाहन मालिक महानंदा बापना निवासी राजेन्द्र नगर एवं खदान मालिक परम एजेंसी जिला देवास के विरूद्ध भी अवैध रूप से रेत परिवहन करने पर केस दर्ज कर वाहन जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हर वाहन में रेत की मात्रा 30-30 घनमीटर पायी गई जिसकी रायल्टी राशि प्रति वाहन पर 6750 रुपये है।