ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

खरगोन जिले के बड़वाह में मछली पालन समिति के तीन सदस्यों में विवाद के चलते पिया जहर

मकड़ाई समाचार खरगोन। खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम जेठवाय में मछली पालन समिति के लोगों में हुए विवाद के बाद तीन मछुआरों ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था मे बड़वाह स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर रेफर किया गया है। वहीं एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई की बात कही है।

बड़वाह ब्लाक के ग्राम जेठवाय में करीब 10 वर्ष पूर्व मछुआरों द्वारा तालाब से मछली पकड़ने के लिए एक समिति का गठन कर सभी सदस्यों से 11-11 हजार रुपये लिए गए थे। लेकिन गुरुवार को सुबह समिति के सदस्य जब तालाब से मछली पकड़ने पहुंचे तभी उनके बीच मछली पकड़ने के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद 22 वर्षीय मछुआरे शुभम पिता रामा रायकवार, 25 वर्षीय अजय पिता संतोष और 24 वर्षीय गोलू पिता संतोष निवासी जेठवाय ने जहरीली दवाई पी ली। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तीनों को बड़वाह अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने इनकी गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर किया। वहीं बड़वाह पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर तीनों युवकों सहित परिजनों के बयान लिए हैं।

- Install Android App -

मछुआरे बंटी का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व हम लोग मछली पकड़ने के लिए 11-11 हजार रुपये जमा कर चुके थे। लेकिन अब दबंग लोग मछली नहीं पकड़ने दे रहे हैं। जब मछली पकड़ने पहुंचे तो फिर से 10-10 हजार रुपये की जबरन मांग कर रहे हैं। इस बीच विवाद के चलते अजय, शुभम ओर गोलू ने जहरीली दवाई पी ली।

इस घटना को लेकर एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि ग्राम जेठवाय में तीन लोगों ने जहरीली दवाई पी है। मछली पकड़ने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी है।