खरगोन से बृजभूषण दसोदी
खरगोन। राम नवमी पर निकाले जा रहे जुलूस की शुरुआत में ही यहां पथराव हो गया। जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से जुलूस पर पथराव किया गया। इसमें तीन से चार लोगों के घायल होने की प्राथमिक सूचना मिली है। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है , लोगों को घरों के अंदर होने के लिए हो रहा है अनाउंसमेंट।तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। चार मकानों में आगजनी हुई। घटना में टीआई बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए।
पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में भगदड़ की स्थिति भी है। बताया जाता है कि रामनवमी पर निकल रहे जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर मुस्लिमों ने आपत्ति ली और पथराव शुरू कर दिया। खरगोन के तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई।
कलेक्टर अनुग्रह पी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।शहर के 4-5 क्षेत्रों में पथराव की घटना, पुलिस बल की कमी, पड़ोसी जिलों से बुलाया गया खरगोन कलेक्टर ने आम जनता से अपील की अफवाह पर ध्यान न दे अभी शहर की स्थिति नियत्रंण मे है।