ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

खराब मौसम के कारण भोपाल की तीन फ्लाइट को इंदौर में उतारा, यात्री परेशान

मकड़ाई समाचार इंदौर। राजधानी भोपाल में सुबह से ही जारी भारी बारिश के चलते भोपाल जाने वाली तीन उड़ानों को इंदौर में उतारा गया। इन तीन उड़ानों में दिल्ली भोपाल, मुंबई भोपाल और हैदराबाद भोपाल उड़ान शामिल है। इनमें से दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानें एयर इंडिया की हैं जबकि हैदराबाद से आई उड़ान इंडिगो की है। तीनों फ्लाइट दोपहर तक इंदौर में ही थीं। हालांकि दिल्ली से आए यात्रियों को बस के जरिये भोपाल भेजा गया है। जबकि हैदराबाद से आए यात्री परेशान होते रहे।

- Install Android App -

गौरतलब है कि भोपाल में सुबह से ही तेज बारिश जारी है और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हैदराबाद से भोपाल के लिए जाने वाली उड़ान को सोमवार को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया। हवाईअड्डा प्रबंधन के अनुसार भोपाल में मौसम खराब है और दृश्यता बहुत कम है, इस कारण हैदराबाद भोपाल उड़ान को आपात स्थिति में इंदौर डाइवर्ट करना पड़ा है। उड़ान के यात्रियों को इंदौर में विमानतल पर ही रखा गया है। इससे यात्रियों में गुस्सा है। सूत्रों के अनुसार जो यात्री भोपाल जाना चाहते हैं, उनसे जबदस्ती स्वीकृति ली जा रही है। सभी को हवाईजहाज में ही रखा गया है। साथ ही उन्हें एयरपोर्ट प्रबंधन और फ्लाइट प्रबंधन यह भी नहीं बता रहा कि कब तक भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा या किसी अन्य साधन से भोपाल रवाना किया जाएगा।