खातेगांव राठौर समाज ने शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला, कार की टक्कर से पति पत्नी बेटी की हुई थी मौत कार की टक्कर से दंपत्ति व बेटी की मौत होने पर पूरा परिवार ही मानो खत्म सा हो गया है। खातेगांव निवासी राजेश राठौर पत्नी सुनीता राठौर एवं बेटी वैशाली राठौर का देहांत एक कार दुर्घटना में विगत दिनों हो गया था, उन्ही की आत्म शांति हेतु राठौर समाज खातेगांव द्वारा शाम 7 बजे राम मंदिर अहिल्याबाई मार्ग से पूरे शहर में शान्ति पूर्ण केंडल लेकर शांति पूर्वक रेली निकाली गई, उस केंडल मार्च रैली में शहर के सैकड़ो की तादाद में सामाजिक बन्धु एवं शहर के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए,उनके निवास पर 2 मिनट का मौन रखा एवं श्रधांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी धर्मेंद्र राठौर ने दी।
ब्रेकिंग