ब्रेकिंग
सभी अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाएं, प्रकरणों का निराकरण समय पर करें: कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधि... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ... हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित: नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये अब लेना होगी अनुमति हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवारों को एनजीटी के आदेश अनुसार किया गया भुगतान:  13 मृतकों... नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सुश्री शीतल भलावी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का निंदा प्रस्ताव पारित, स... Navodaya Class 6th Result 2025: तुरंत चेक करें अपना नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट, ये है डायरे... Ladli Behna Yojana 3.0: मध्य प्रदेश सरकार जल्द शुरू कर सकती है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, वंचित ... पत्रकारों से पुलिस नहीं पूछ सकती उनके सूत्र – SC हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार

खिरकिया तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने मांग,  सैकड़ो किसान  SDM  कार्यालय पहुंचे, विभिन समस्याओं को लेकर सोपा ज्ञापन

खिरकिया। तहसील क्षेत्र के किसान आज दोपहर को तहसील कार्यालय खिरकिया पहुंचे। जहा अनुविभागीय अधिकारी  कार्यालय में अपनी विभिन्न समस्याओं और खेतो में बर्बाद हो चुकी फसल को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर ज्ञापन दिया । इस दौरान किसानो ने तहसील खिरकिया को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत राशि की मांग कलेक्टर से की। हरदा कलेक्टर के नाम एसडीएम  को दिए ज्ञापन में किसानो ने अपनी विभिन्न समस्याओं को बिंदुबार रखकर पूरा करने की मांग की।

- Install Android App -

क्या लिखा है ज्ञापन में

प्रति
माननीय कलेक्टर महोदय

द्वारा: श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी
खिरकिया जिला हरदा मध्य प्रदेश।

,विषय : खिरकिया तहसील को सुखाग्रस्त घोषित करने के संबंध में ।

विगत 20,_से 25 दिनों से बरसात नही होने कारण किसानों की सभी मुख्य फैसले लगभगपूर्ण रूप से सुख चुकी है।
अल्प वर्षा के कारण समस्त खिरकिया तहसील को सुखाग्रस्त घोषित किया जावे ।
एव शासन द्वारा किसानों को राहत राशि और बीमा राशि शीघ्र दिलवाई जावे ।

वर्तमान में जो किसानों को बिजली सप्लाई की सेडयुल में रात की वजह परिवर्तन कर दिन में की जाए ।

बिजली 10 घंटे देना सुनिश्चित कराया जावे।

आगामी समय के लिए किसानों को मोटर पंप चलाने के लिए थ्री फेस बिजली 18 घंटे सुनिश्चित किया जावे ।

खिरकिया माचक उपनहर माईनर की साफ सफाई क्षतिग्रस्त नहरों को दुरुस्तीकरण किया जावे।

चेन क्रमांक 1163 मुहाल माईनर का शीघ्र ही प्रारंभ किया जावे । उपरोक्त बिंदुओ पर आपके द्वारा की गई कार्यवाही से संघठन को लिखित रूप से अवगत करावे ।

    ज्ञापन देते समय ग्राम इकाई मुहाल टेमलावाड़ी सोनपुरा परतापुरा चौकड़ी दीपगाव जटपुरा जयमलपुरा सारंगपुर पड़वा व अन्य सभी ग्राम इकाई के  लगभग 200 किसान  तहसील कार्यालय पहुंचे। जिसमे  चिरोंजीलाल विश्नोई यशवंत तहसील अध्यक्ष मोहन विश्नोई मंत्री रुपशिंग जी सह मंत्री मनोज विश्नोई ,मीडिया प्रभारी दयाराम आमे, रामनिवास सचिन लोकेश बटाने मुकेश गौर नरेंद्र राजपूत उमेश गौर राजकुमार वैभव पाटिल पिंकू जी शरद राम विश्नोई जरखड़े रोहन गुर्जर कुलदीप भरत गौर राहुल आशुतोष भरत विश्नोई व अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे।