ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

खिरकिया : पटवारी चयन परीक्षा में घोटाला, युवक कांग्रेस का अधर्नग्न होकर जंगी प्रदर्शन

 

खिरकिया : मध्यप्रदेश मैं हाल ही में हुए पटवारी चयन परीक्षा परिणाम घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में मारवाड़ी चौक पर हुआ जंगी प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों के समर्थन में युवा कांग्रेस सड़कों पर आइ प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रेसी शिवराज सरकार के विरोध में हाथ में पोस्टर लिए सड़कों पर बैठे दिखाई दिए

जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा की शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार घोटाले की सरकार बन गई है पूर्व में व्यापम घोटाला हुआ कमीशन लेना और नौकरी लगाना प्रदेश के होनहार छात्रों एवं युवाओं के साथ जो अत्याचार किया जा रहा है अभी वर्तमान में पटवारी नोकरी के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हुआ है एक बीजेपी के विधायक की कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर दस में से सात टापर एक जैसे अंग प्राप्त कर सूची में स्थान बनाया उनके कॉलेज का होना एक जैसे अंक प्राप्त करना जांच का विषय हे नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए बीजेपी सरकार घोटालों की सरकार बनी है ।

- Install Android App -

पूर्व विधायक आर के दोगने जी ने कहा की ग्वालियर में भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह के महाविद्यालय जो परीक्षा केंद्र था इस केंद्र में परीक्षा देने परीक्षार्थियों में 1000 का चयन हुआ है जबकि 7000 पदों पर कुल चयन हुआ है एक ही परीक्षा केंद्र पर इतने अधिक चयन दी घोटाले की ओर इशारा करते हैं इसकी निष्पक्ष एवं सीबीआई जांच होना चाहिए मुख्यमंत्री ने इस परिणाम पर रोक लगा दी इससे साबित होता है की यह परीक्षा भी व्यापम घोटाले की पुनरावत्ती है और मुख्यमंत्री भी इस घोटाले में शामिल है 15 लाख लेकर पटवारी चयन हो रहा है ।

जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा ये सरकार घोटाले की सरकार है और यह किसी के सगे नहीं है अब छात्रों को ठगा पहले भी व्यापम घोटाले में हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में कर दिया और वर्तमान में पटवारी चयन घोटाला मिलजुल कर लूटा गया षड्यंत्र है जिससे अन्य परीक्षार्थियों का भविष्य खराब रहा है |

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारे बाजी की ओर मध्यप्रदेश सरकार को भारतीय जुगाड पार्टी कहा ।

प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष आशुतोष कोठारी युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत वरिष्ठ कांग्रेसी बद्री प्रसाद जी पटेल ,बंटी वर्मा ,सावन शर्मा, असलम पठान वीरू ठाकुर गोल्डी कुशवाह ,प्रेम मीणा, नरेन्द्र अटनरे मनजीत सिंह, गौरव बिश्नोई प्रवीण पाटिल सुनील छचार इमरान खान मयूर जैन अरसाइद खान सुमित ओनकर शारुख खान पंकज बिश्नोई हार्दिक जयसवाल रघूवीर राजपूत लालू राजपूत सुनील दमादे अभय गौर अनुराग जरिया सुमित सोनी पूनम सेजकर जीतू मीना कुलदीप राजपूत जय मीना शिवनारायण राजपूत सहित युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।