मानव जीवन में सेवा धर्म को अपनाना और उस पर अडिग रहना सबके बस की बात नही है। निस्वार्थ भाव से गरीब लोगो की उनकी मदद करना बहुत पुण्य का काम हैं। ऐसे लोग विरला ही मिलते है।
मकड़ाई समाचार सिराली। गरीब लोगो की मदद करने का सबका अपना अपना तरीका होता हैं, नगर में एक ऐसे सज्जन पुरुष है जो अपनी दुकान के सामने से गुजरने वाले हर एक नंगे पैर गरीब,मजदूर और आदिवासी की सेवा अनोखें ढंग से करते है। अपनी दुकान के सामने नंगे पैर गुजरने वाले को खुद आवाज देकर बुलाते है उसे नए जूते या चप्पल निशुल्क दे देते है। कोई पुराने खराब जूते चप्पल पहना दिख जाए तो उसकेे जूते चप्पल उतरवा कर नया पहनने को दे देते है। एक गरीब आदिवासी आज बमुश्किल से मजदूरी पाता है उसे ये ममदद भी मिल गई तो बहुत है।
दो वर्ष हो सेवा करते करते
सिराली के समाजसेवी राजपूत एग्रो एजेंसी संचालक भगवान सिंह राजपूत द्वारा अपनी दुकान के सामने गुजरने वाले गरीब आदिवासी मजदूर को नए जूते चप्पल निशुल्क दी जाती है। यह निस्वार्थ भाव की सेवा पिछले दो वर्षाे से यह सिलसिला लगातार चल रहा है। यह सेवा निरंतर 12 महीने निशुल्क दी जाती है।उनका मानना है कि हम किसी भी तरह से गरीब आदिवासी मजदूर की नर सेवा नारायण सेवा कर रहे है। हर व्यक्ति को अपनी क्षमतानुसार निस्वाथर््ा भाव से सेवा करनी चाहिए।
फायबर के गिलास भी दिए जातेे
श्री राजपूत द्वारा लोगो को उनकी आवश्यकतानुुसार फायबर के गिलास भी दिए जातेे हैं। फाइवर के बढ़िया ब्रांडेड 1200 गिलास की निशुल्क सेवा समस्त क्षेत्रवासियों के लिए रखी गई है । यह गिलास बहुत ही बढ़िया है जिसमें की प्रकृति का जो पानी सोखने की क्षमता है। प्लास्टिक व कागज के डिस्पोजल का बहुत कारगर विकल्प हैं। जब एक आयोजन के 5 हजार डिस्पोजल फेंके जाते है जो नदी नालों और जमीन में जाकर जमीन पानी सोखने की क्षमता कम की देते है मतलब प्रकृति कोे सीधे सीधे नुकसान होता हें वहीं हमारे द्वारा दियेे जाने वाला गिलास प्रकृति को कोेई नुकसान नही पहुंचाता है। इस फाइबर के गिलास के माध्यम से समाज और क्षेत्र का लाखों रुपए भी बचता है इसी को देखते हुए हमारी ओर से यह सेवा निशुल्क प्रदान की जाती है जिन सज्जनों को भी आयोजन में लगे हमारे यहां से ले सकते हैं ।
संपर्क करें 9977465669 राजपूत एग्रो एजेंसी सिराली