ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

टिमरनी के दो युवक नर्मदापुरम में कर रहे गांजे कि तस्करी, 90 हजार कीमत का 6 किलो गांजा जब्त

सिवनी मालवा: शिवपुर थाना पुलिस ने नशे के सौदागर दो युवकों को पकड़ने में सफ़लता हासिल कि। टिमरनी के दो युवक बाइक से गांजे की तस्करी कर रहे थे। शिवपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से पुलिस ने 90 हजार रुपए कीमत का 6 किलो गांजा जप्त किया।

- Install Android App -

पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया आज बुधवार को मुखबिर से गांजे का अवैध परिवहन की सुचना मिली। तुरंत टीम को नाहरकोला खुर्द नहर की पुलिया के पास भेजा। नहर के पास संदिग्ध युवकों को पकड़ा जिनकी चैकिंग करने पर प्लास्टिक की बोरी में गांजा मिला। बाइक चालक युवक सन्नू उर्फ़ जगदीश यादव (40) एवं पीछे बैठे युवक राजेश उइके (40) दोनों निवासी टिमरनी को पकड़ा गया। गांजा परिवहन के लिए उपयोग बाइक जिसे भी जप्त किया गया।