सिवनी मालवा: शिवपुर थाना पुलिस ने नशे के सौदागर दो युवकों को पकड़ने में सफ़लता हासिल कि। टिमरनी के दो युवक बाइक से गांजे की तस्करी कर रहे थे। शिवपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से पुलिस ने 90 हजार रुपए कीमत का 6 किलो गांजा जप्त किया।
पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया आज बुधवार को मुखबिर से गांजे का अवैध परिवहन की सुचना मिली। तुरंत टीम को नाहरकोला खुर्द नहर की पुलिया के पास भेजा। नहर के पास संदिग्ध युवकों को पकड़ा जिनकी चैकिंग करने पर प्लास्टिक की बोरी में गांजा मिला। बाइक चालक युवक सन्नू उर्फ़ जगदीश यादव (40) एवं पीछे बैठे युवक राजेश उइके (40) दोनों निवासी टिमरनी को पकड़ा गया। गांजा परिवहन के लिए उपयोग बाइक जिसे भी जप्त किया गया।