भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गाय के गोबर से बनी गणेश की मूर्तियां लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। ऐसी मूर्तियां बनाने वाली परिवार की औरत कांता यादव का कहना है कि, उन्हें दूर-दूर के ग्राहकों से ऑर्डर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मेरे द्वारा बनाई गई गोबर की मूर्तियों की मांग काफी बढ़ रही है। कांता ने कहा, “हमारे धर्म में गाय के गोबर को पवित्र माना जाता है, हमने गाय के गोबर से गणेश जी बनाए हैं। हम मिट्टी की मूर्तियां भी बनाते हैं।कांता यादव ने कहा, “हमने सोशल मीडियां पर वीडियो अपलोड किया तो लोग दिलचस्पी लेने लगे। उसी की जरिए हमें अन्य राज्यों से भी ऑर्डर मिले हैं।”
ब्रेकिंग