ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल

गिरफ्तार हुए सिंगर दलेर मेहंदी, कबूतरबाजी मामले में कोर्ट ने बरकरार रखी सजा

Punjab News : पंजाब पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया है। पटिलाया के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एचएस ग्रेवाल ने उनकी सजा बरकरार रखी है। जज ने दलेर को तत्काल हिरासत में लेने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गायक दलेर मेहंदी को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट ने दलेर को दो साल की सजा सुनाई थी।

बता दें सिंगर दलेर मेहंदी ने 2018 में ट्रायल कोर्ट के फैसले को पटियाला सेंशस कोर्ट में चुनौती दी थी। 2018 में गायक को कबूतर को गोली मारने के मामले में दोषी ठहराया गया था। दलेर मेहंदी को दो साल कैद और 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

- Install Android App -

2003 के मामले में साल 2018 में दलेर मेहंदी को पटियाला निधि सैनी कोर्ट ने सजा सुनाई थी। हालांकि गायक को जमानत दे दी गई क्योंकि उनकी सजा तीन साल से कम थी। इस केस में बुलबुल मेहता को भी बरी कर दिया गया था। वहीं शमशेर सिंह और ध्यान सिंह की मौत हो चुकी है।

बता दें 2003 में सदर पटियाला थाने की पुलिस ने ग्राम बलबेरा निवासी बख्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी, उसके भाइयो शमशेर सिंह, ध्यान सिंह और बुलबुल मेहता के खिलाफ केस दर्ज किया था। बख्शीश ने कहा था कि गायक ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 20 लाख रुपए लिए थे। लेकिन उसके बाद न तो उसे निर्वासित किया गया, न ही प्रतिपूर्ति की गई।