पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया
मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी के शाहपुरा इलाके में एक शख्स ने खुद को फंदे से लटकाते हुए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक रेलवे विभाग में इंजीनियर था। पुलिस को मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस की शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया है।
शाहपुरा पुलिस के मुताबिक डीके-24 कैरेट कालोनी में रहने वाले 59 वर्षीय अभय जाधव ने फांसी लगा ली। वह वर्तमान में रेलवे जबलपुर में पदस्थ थे। वह जबलपुर में रहते थे, उनके बेटे और पत्नी शाहपुरा में डीके कैरेट में रहते हैं। वह अक्सर जबलपुर से भोपाल आया जाया करते थें वह पिछले दिनों भोपाल आए थे। सोमवार रात को उनकी किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। मंगलवार को सुबह खिड़की से फांसी के फंदे पर लटका पाया गया।