ग्राम बमनई जमीनी विवाद – ‘पूजा जाट ने मुख्यमंत्री, राजस्वमंत्री, गृहमंत्री से लगाई न्याय और मदद की गुहार’

मकड़ाई समाचार हरदा । धर्मकथा के दौरान ग्राम बमनई, तह. हंडिया  से जुड़े जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस ने पीड़ित परिवार का आपबीती का वीडियो कार्यालय से जारी किया था। इसके बाद बीते कल कृषिमंत्री के पुत्र संदीप पटेल ने हरदा थाना कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर जांच की मांग की थी। आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी ने पूजा जाट, कैलाश जाट, कांग्रेस पूर्व विधायक आरके दोगने, वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल को नोटिस जारी कर  इन सभी से बिना साक्ष्य प्रमाण के वीडियो जारी  करने को लेकर तुरंत जवाब देने और थाना आकर बयान दर्ज कराने को कहा था।

- Install Android App -

नोटिस मिलने के बाद ग्राम बमनई की पूजा जाट ने एक वीडियो में मुख्यमंत्री, राजस्वमंत्री और गृहमंत्री से गुहार लगाकर मदद और न्याय की मांग की है।  ये वीडियो ‘ टीम केदार सिरोही हरदा ‘ फेसबुक पेज पर आज सुबह जारी किया किया गया।

वीडियो में क्या कहा पूजा जाट ने –
“मैं पूजा जाट  ग्राम बमनई , जिला हरदा की निवासी हूं।
आपके सामने  प्रेस वार्ता के माध्यम से  मैंने अपने और अपने परिवार के  ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार के बारे में सबके सामने आकर मेने अपनी आपबीती और परेशानी बताई । इसके अलावा हमारे पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं था।  इस माध्यम से मैं अपनी दुख का और समस्या का समाधान चाहती थी । पर माननीय कमल पटेल  के पुत्र संदीप जी पटेल के द्वारा थाने से मुझे नोटिस भेजा गया और समाधान की जगह पर डराया धमकाया जा रहा है । मैं माननीय मामाजी मुख्य मंत्री जी और माननीय राजस्व मंत्री जी और गृह मंत्री जी से प्रार्थना  करती हूं न्याय दिलवाए और मेरी मदद करें।”