मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले मे स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार, मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से ग्राम मसनगांव में शनिवार को जीवनम् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जीवनम् स्वास्थ्य शिविर में पहुँचकर डॉक्टर्स व मरीजों से चर्चा की। इस दौरान उन्होने आयुष्मान पंजीयन कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान योजना के तहत पंजीयन कर उनके कार्ड तैयार किये जायें ताकि वे आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार के सदस्यों का निःशुल्क उपचार निजी अस्पतालों में भी करा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कुल 538 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 33 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, 12 बच्चों का टीकाकरण किया गया, 6 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुकोज लगाया गया। इस दौरान 1 बालक को खून की कमी होने पर खून चड़वाने के लिये जिला अस्पताल हरदा भेजा गया। शिविर में 15 टी. बी. मरीजो के स्पूटम जॉच हेतु स्पूटम कलेक्शन किया गया। शिविर में 55 ग्रामीणों की मलिया जाँच तथा 133 हितग्राहियों की हिमोग्लोबिन की जाँच की गई। अंतत्व निवारण हेतु 89 हितग्राहियों की जाँच की गई। एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत 146 हितग्राहियों का परीक्षण किया गया। शिविर में 51 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये गये। शिविर में 10 दिव्यांगजनो का परीक्षण किया गया। शिविर में कुष्ठ निवारण हेतु 12 हितग्राहियों का परीक्षण किया गया। शिविर में 51 हितग्राहियों की आभा आईडी बनाई गई।