ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

ग्राम हापला में क्षतिग्रस्त पुलिया से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी के विरोध में अभाविप ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

Halpa : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि ग्राम हापला में बीच गांव में नदी है जिससे विद्यार्थियों सहित ग्रामीण जनों को बहुत परेशानी हो रही है करीब 40 वर्ष पुरानी पुलिया छोटी सी बनी हुई है इस पर हमेशा बारिश के समय एवं गर्मी के समय में भी पानी भरा रहता है और ऊपर से पानी खंडवा शहर को पीने के लिए भगवत सागर बांध से पानी छोड़ा जाता है पानी के कारण भी हमेशा छोटी पुलिया से पानी बहता रहता है चाहे गर्मी हो चाहे ठंड हो या बारिश हो विद्यार्थी सहित ग्राम वासियों को हमेंशा समस्याएं होती रहती है तथा कई बार घटना दुर्घटना भी हो चुकी है एवं डिप्ला के विद्यार्थी हापला स्कूल जाते हैं एवं हापला के विद्यार्थी डिप्ला स्कूल आते हैं इस परेशानी के कारण विद्यार्थियों को भी पानी के कारण 15 20 दिन स्कूल नहीं जा पाते हैं और कई घटनाएं भी हो चुकी है 8 से 10 लोग नदी के पानी के बहाव में अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं इस रास्ते के अलावा विद्यार्थियों सहित ग्रामीनजनों के पास अन्य कोई विकल्प मार्ग नहीं है इसके पहले भी कई बार संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं उसके तत्पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है यह कि विगत बारिश के चार चार माह से लगातार पानी डैम के ऊपर से ओवरफ्लो होता हुआ जा रहा है इस विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा एवं ज्ञापन में मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की ओर बाध्य होगी | जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की रहेगी इस दौरान प्रांत सह मंत्री शुभम पटेल,विभाग छात्रा प्रमुख श्रद्धा भमोरे, खुशी तवर,विशाल सूर्यवंशी ,शुभम इंगले, हर्ष गोयल उमंग पालीवाल, दिशा रावत, विष्णु सोलंकी आदि कार्यकर्ताओ सहित सैकड़ों विधार्थी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।