ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

घायल बंदर का इलाज कराने आगे आये भाजपा युवा नेता, फारेस्ट विभाग को सूचना देकर कराया ईलाज

मकड़ाई समाचार हरदा। इंसानियत मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। घायल बंदर को देखकर रास्ते से गुजर रहे भाजपा युवा नेता रफ्तार सिंह गहलोत ने अपना वाहन रोका और फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी। दरअसल मंगलवार को रफ्तार सिंह गेहलोद टांडा जोड़ हनुमान जी के दर्शन करके सोडलपुर की ओर जा रहे थे। तभी सोडलपुर और टेमा गांव के बीच में किसी वाहन के द्वारा बंदर को घायल कर दिया गया। बंदर सड़क पर ही तड़प रहा था। उसे घायल अवस्था में देखकर श्री गेहलोद ने फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर नीता शाह को फोन करके यह सब घटना बताई और उन्होंने तत्कालीन टेमा गांव बीट के डिप्टी रेंजर को मौके पर भेजकर उसका प्राथमिक उपचार टेमा गांव स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। जिस वजह से उसकी जान बच गई इस दौरान वहां पर मौजूद विनोद सोलंकी निलेश हांजी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।