ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

चाकू तलवार लहराते आए युवक ने नौवी कक्षा में शिक्षिका और विद्यार्थियो डराकर छात्रा की मांग में भरा सिंदूर

मुजफ्फरपुर| मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को जो घटना हुई उसके बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं। वे समझ नहीं पा रहे कि यह एकतरफा प्यार की कहानी है या फिर बदले की आग में जल रहे युवक द्वारा उठाया गया कदम। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की चिंता भी लोगों को सता रही। मंगलवार को कुछ युवक अचानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की नौंवी कक्षा में तलवार और चाकू के साथ आए और शिक्षिका को अपने कब्जे में ले लिया। जब तक वहां मौजूद विद्यार्थी और शिक्षिका कुछ समझ पाते, तब तक एक युवक ने वहां बैठी एक छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया।इसके बाद सभी वहां से भाग गए। तदोपरांत वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। बच्चे भय से इधर-उधर भागने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। कुछ ही देर में इस घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई। पीड़िता के पिता ने इसकी सूचना मोतीपुर थाने को दी। पीड़िता के पिता घटना के पीछे भूमि विवाद बता रहे हैं। उन्होंने थाने में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें महमदपुर बलमी के विनोद सहनी उर्फ राजू उर्फ भुअरा, बरूराज थाना के ठिकहां के करमजीत सहनी, राजू कुमार सहनी, अभिषेक सहनी, मेवालाल सहनी आरोपित बनाए गए हैैं। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।