ब्रेकिंग
Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या

चीन के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने 15 मीटर लंबे रोबोटिक आर्म को बनाने के लिए की Space Walk

अंतरिक्ष में चीन के निर्माणाधीन नए अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर चीन के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने निकलकर स्पेस वॉक की है। उन्होंने यह सफल स्पेस वॉक 15 मीटर लंबे रोबोटिक आर्म बनाने के काम को पूरा करने के लिए की है। यह अंतरिक्ष यात्री विगत 17 जून को चीन के तीसरे कक्षीय स्टेशन पर तीन महीने के मिशन के लिए पहुंचे हैं। अंतरिक्ष में यह गतिविधियां चीन के एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है जिसके तहत मई में मंगल ग्रह पर रोबोट रोवर को उतारा था। चीनी अंतरिक्ष यात्री लियू बोमिंग और टैंग होंगबो को चीन के सरकारी टीवी द्वारा अंतरिक्ष के एयरलॉक से बाहर अंतरिक्ष में निकलते हुए दिखाया गया। उनके बाहर आने पर ऐसा लग रहा था जैसे पृथ्वी उनके ठीक नीचे हो। इस दल के तीसरे सदस्य और कमांडर नी हैशेंग अंतरिक्ष यान के अंदर रहकर ही उसे संचालित करते रहे।

- Install Android App -

जानिये इस मॉड्यूल की खासियत

चीन के सरकारी टीवी के अनुसार अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेस सूट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे जरूरत पड़ने पर छह घंटे तक अंतरिक्ष के शून्य में काम कर सकें। लियू 2008 में शेनझोउ-7 मिशन से पहले ही अनुभव हासिल कर चुके हैं। इस दौरान झाई झिगांग ने पहली अंतरिक्ष यात्रा की थी। नी अंतरिक्ष में अपनी तीसरी यात्रा पर हैं। सभी सैन्य पायलट हैं। स्टेशन का पहला मॉड्यूल, तियानहे, या हेवनली हार्मनी, 29 अप्रैल को लांच किया गया था। यह भोजन और ईंधन से युक्त एक स्वचालित अंतरिक्ष यान से किया गया था। लियू, नी और टैंग 17 जून को शेनझोऊ कैप्सूल से पहुंचे। रविवार को लियू और टैंग एक रोबोटिक आर्म की स्थापना को पूरा कर रहे थे। इसका उपयोग स्पेस स्टेशन के बाकी हिस्सों को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाएगा।