चोरी की घटनाओं को लेकर करणी सेना ने रहट गॉव थाने का किया घेराव, सौपा ज्ञापन, पुलिस कर्मी ने की अभद्रता, एसपी ने किया लाइन अटैच
मकड़ाई समाचार हरदा रहटगॉव।
गुरुवार शाम 4 बजे बड़ी संख्या में करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत के नेतृत्व में रहटगॉव थाने पहुँचे।
नारे बाजी करते हुए। थाने का घेराव किया। जहा डीएसपी सोनम झड़बड़े को ज्ञापन सौपते हुए। क्षेत्र में लगातार किसानों की पानी की मोटर सहित अन्य चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरो को पकड़ने की मांग की। करणी सेना के द्वारा चोरी की घटनाओं के संबध में जब एसडीओपी टिमरनी से चर्चा चल रही थी। तभी एक फरियादी युवक द्वारा हाथ दिखाते हुए कहा गया। कि इस थाने में वो पुलिस वाले ने मेरे से अभद्रता की थी जब में मोटर चोरी की रिपोर्ट लिखाने आया था। इस बात पर पुलिस कर्मी विक्रम सिंह इतने नाराज हुए। और सीधे तू तू में में पर आते हुए गाली गलौच तक बात हो गई। करणी सेना ने जमकर पुलिस प्रशासन , के खिलाफ विरोध किया। करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत ने तुरंत ही अभद्रता करने वाले पुलिस हेडकांस्टेबल को संस्पेंड करने की मांग की । करनी सेना कहने लगी पुलिस कर्मी माफी मांगे, लेकिन हेडकांस्टेबल भी अपनी बात पर अड़ा रहा। माफी नही मांगी, करनी सेना के विरोध व पुलिस हेडकांस्टेबल की अभद्रता की जैसे ही एसपी मनीष अग्रवाल को जानकारी लगी। उन्होंने तुरंत ही हेडकांस्टेबल को लाईन अटैच कर दिया। भारी विरोध के बाद आखिर एसडीओपी की समझाइश के बाद करणी सेना सदस्य ज्ञापन सौपकर गये। इस मौके पर टिमरनी एसडीओपी सहित थाना प्रभारी मनोज उइके, टेमागॉव चोकी प्रभारी अविनाश पंवार सहित थाना स्टाफ मौजूद था।
25 का स्टॉप 125 गॉव की सुरक्षा
उलेखनीय है कि रहटगॉव थाना क्षेत्र में लगभग 125 गॉव जुड़े हुए है। इसके अलावा थाने मे मात्र 25 लोगो का स्टाफ है। स्टाफ की कमी के कारण भी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं को सँभालने में बहुत दिक्कत आ रही है। इतना ही नही कोविड19 महामारी के दौरान लाकडाउन लगने के कारण अब ग्रामीण क्षेत्रो में चोरियां हो रही है। यह चोर किसानों की मोटर अनाज व कृषि सामान कि चोरी कर रहे है। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस प्रशासन को ग्राम कोटवार व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की मदद लेना चाहिए। रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रो में चौराहों गॉव के बाहर अगर रक्षा समिति की टीम गस्त करेगी तो चोरी की घटनाएं भी रुकेगी साथ ही चोर भी पकड़ायेगे।
इनका कहना है।
आज करणी सेना ने ज्ञापन दिया है। और भी शिकायते मिली है। हम पेट्रोलिंग बढाएंगे, चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में गश्त बढाएंगे।
सोनम झड़बड़े डीएसपी टिमरनी