
मकड़ाई समाचार हरदा। कांटाफोड़ के वार्ड क्रमांक 7 के रहवासी अनिल उर्फ भोला अलासिया ने ठेठ देहाती भाषा में बिजली अधिकारी कांटाफोड़ को एक आवेदन लिखा है। ये आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाने वाले भोला द्वारा देहाती क्षेत्रीय भाषा की चर्चा तेजी से चल रही है।
यहां बाकी सब कुछ तो ठीक है पर भोला द्वारा तार नहीं हटाने पर किसी दिन चक्कू से तार काट देने की बात व्यवहारिक नहीं है। कारण बिजली के तार में करंट होने पर किसी प्रकार की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस खबर के माध्यम से मकड़ाई समाचार कांटाफोड़ के बिजली अधिकारी से अनुरोध करता है कि आवेदक की समस्या को समय रहते समझ कर हल कर के भोला को मुश्किलों से बचावें।
क्या है भोला का पत्र –
प्रति,
श्रीमान कनिष्ट यंत्री महोदय,
म0प्र0 पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण केंद्र कांटाफोड़
विषय: ज़राक तार हटाने की कृपा करें । छत डालने के बाद वापस लगा लीजो।
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं अनिल पिता पर्वत अलासिया वार्ड क्रमांक 07 कांटा फोड़ नजर पुरा में रेउ । मेरे पापा का मकान का ऊपर से तुम्हारी लाइट का तार निकल रा है । जी का कारण मेरा पापा का मकान को छत भी डल नी रो है । छत डालने का लिए जराक तुम्हारी लाइट का तार हटा के वापस हमारा ऊपर डाल लीजो । हम भोत परेशान।
अतः अगर तार नहीं हटाया तो मैं कई का दिन घुस्सा में चक्कू से तार काट दूंगा । फिर म्हारा से मत कीजो।
भोला उर्फ अनिल अलासिया