ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

छत ढलने तक ज़राक बिजली तार हटई लेव साब – भोला, खबर पढ़ कर हँसी रोक नही पाओगे

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र

मकड़ाई समाचार हरदा। कांटाफोड़ के वार्ड क्रमांक 7 के रहवासी अनिल उर्फ भोला अलासिया ने ठेठ देहाती भाषा में बिजली अधिकारी कांटाफोड़ को एक आवेदन लिखा है। ये आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाने वाले भोला द्वारा देहाती क्षेत्रीय भाषा की चर्चा तेजी से चल रही है।

यहां बाकी सब कुछ तो ठीक है पर भोला द्वारा  तार नहीं हटाने पर किसी दिन चक्कू से तार काट देने की बात व्यवहारिक नहीं है। कारण बिजली के तार में करंट होने पर किसी प्रकार की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस खबर के माध्यम से मकड़ाई समाचार कांटाफोड़ के बिजली अधिकारी से अनुरोध करता  है कि आवेदक की समस्या  को समय रहते समझ कर हल कर के भोला को मुश्किलों से बचावें।

क्या है भोला का पत्र –

प्रति,

- Install Android App -

श्रीमान कनिष्ट यंत्री महोदय,
म0प्र0 पश्चिम क्षेत्र विद्युत   वितरण केंद्र कांटाफोड़

विषय: ज़राक तार हटाने की कृपा करें । छत डालने के बाद वापस लगा लीजो।

महोदय,

उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं अनिल पिता पर्वत अलासिया वार्ड क्रमांक 07 कांटा फोड़ नजर पुरा में रेउ । मेरे पापा का मकान का ऊपर से तुम्हारी लाइट का तार निकल रा है । जी का कारण मेरा पापा का मकान को छत भी डल नी रो है । छत डालने का लिए जराक तुम्हारी लाइट का तार हटा के वापस हमारा ऊपर डाल लीजो । हम भोत परेशान।

अतः अगर तार नहीं हटाया तो मैं कई का दिन घुस्सा में चक्कू से तार काट दूंगा । फिर म्हारा से मत कीजो।

भोला उर्फ अनिल अलासिया