ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

छह महीने से फरार कथित शिकारी, फिर जंगल में हुआ सक्रिय

मकड़ाई समाचार इंदौर। नयापुरा तेंदुआ गोलीकांड में जंगली सुअर के शिकारियों को मुख्य आरोपित बनाया है, जिसमें एक शिकारी मोहन डाबी छह महीने से फरार है। मगर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) उसे पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिकारी फिर एक बार जंगल में सक्रिय हुआ है। यहां तक वह अपने परिवार के सदस्यों से भी मिल रहा है। बकायदा इसके बारे में एसटीएसएफ को भी जानकारी है।

42 छर्रे लगे सिरे में

10 जुलाई 2020 में इंदौर रेंज की नयापुरा वनक्षेत्र में तेंदुए को गोली मारना सामने आया। तेंदुए के सिरे में 42 छर्रे लगे है। दो महीने तक इंदौर रेंज व रालामंड अभयारण्य एसटीओ ने जांच की।बबलू, अर्जुन, कैलाश सहित एक अन्य ग्रामीण के बयान दर्ज किए गए। संदिग्धों के बयान में काफी अंतर रहा। ठीक से एक भी अधिकारी ने जांच नहीं की। नवंबर 2020 में प्रकरण एसटीएसएफ को सौंप दिया। महीनों तक एसटीएसएफ के अधिकारियों ने जांच सही दिशा में नहीं की। पुरानी टीम के बिंदुओं के ईदगिर्द पूछताछ की गई।आठ महीने बीतने के बावजूद जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। फरवरी-मार्च में अधिवक्ता अभिजीत पांडे ने वन व पर्यावरण मंत्रालय, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो में शिकायत की गई। यहां से प्रकरण को लेकर एसटीएसएफ मुख्यालय से भी जानकारी मांगी गई।

भोपाल से आई थी टीम

- Install Android App -

30 मार्च को इंदौर रेंज ने जंगली सुअर का शिकार करने वाले विष्णु और रामचरण को पकड़ा। पूछताछ में रमेश, राजेंद्र जाधव और मोहन डाबी का नाम सामने आया।न्यायालय ने चार शिकारियों को जेल भेज दिया, जिसमें मोहन डाबी फरार था। बाद में तेंदुए गोलीकांड को लेकर एसटीएसएफ ने इन आरोपितों की रिमांड मांगी। इनकी जांच पर शुरू से सवाल खड़े होने लगे।सूत्रों के मुताबिक प्रकरण सुलझाने की जल्दबाजी में एसटीएसएफ ने जंगली सुअर के शिकारियों पर तेंदुआ को गोली मारने का मामला डाल दिया।

काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) के मुताबिक इन आरोपितों का मोबाइल लोकेशन एक बार भी 10 जुलाई को नयापुरा वनक्षेत्र के आसपास नहीं मिला।जबकि रमेश का नयापुरा से लगे एक गांव में घर है। जांच में बंदूक और सुअर के अवशेष जब्त किए।सूत्रों के मुताबिक एसटीएसएफ ने सबूत तैयार किए है। साथ ही सादे कागज पर आरोपितों से हस्ताक्षर करवाए है। बयान भोपाल से आए एक अधिकारी ने लिखवाए हैं।

ग्रामीणों ने देखा

शिकारियों की रिमांड लेने भोपाल से भी एक टीम आई थी, जो लगातार इनसे पूछताछ कर रही थी।सूत्रों के मुताबिक आरोपित एक बार भी 10 जुलाई की घटना के बारे में नहीं बता पाए। बावजूद इसके इन पर तेंदुआ का प्रकरण डाल दिया। भोपाल के एक डिप्टी रेंजर से मोहन डाबी के स्वजन संपर्क में थे।छह महीने में कई बार ग्रामीणों ने मोहन को जंगल के आस-पास देखा। इसके बारे में एसटीएसएफ और इंदौर रेंज के वनकर्मियों को जानकारी दी, लेकिन एक बार भी टीम ने मोहन को ढूंढने नहीं निकली।परिवार के सदस्यों से भी मिलता रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मोहन शाम होते ही घरवालों से मिलने आता है।