ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

छात्रा से इश्क लड़ा रहे थे गुरुजी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी, इंटरनेट पर जोड़ा हुआ वायरल

पुलिस का कहना है कि वो अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही

बिहार : इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो और कुछ फोटोज तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इनमें एक युवक-युवती की मांग पर सिंदूर भर रहा है और ग्रामीण उसे ऐसा करने के लिए जोर देते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो बिहार के जमुई जिले का बताया जा रहा है। वीडियो साझा करते हुए कहा जा रहा है कि ये ट्यूशन टीचर है, जिससे शादी हो रही है वो इन्हीं की छात्रा है। ट्यूशन पढ़ाने के दौरान ही दोनों में प्रेम हो गया था।

जानकारी मुताबिक, दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में स्वजनों को जानकारी हो गई थी। मामला मलयपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जबरन शादी उस समय कराई गई, जब शिक्षक अपनी छात्रा से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान स्वजनों ने उसे बंधक बना लिया। मामले में स्वजनों ने ग्रामीणों की सलाह ली और देर रात दोनों की शादी करा दी गई। इस पूरे विवाह का मौके पर मौजूद लोगों ने फोन से वीडियो भी बना लिया। अब यही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

- Install Android App -

वीडियो में शिक्षक छात्रा की मांग में सिंदूर डालते हुए दिखाई दे रहा है। शिक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि वो मुंगेर जिले के रोपा मोड़ का रहने वाला है। जमुई के बरहट इलाके के एक गांव में रहता है और यही कोचिंग ट्यूशन पढ़ाता है।

मामले के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में स्वजनों को पता चला तो शिक्षक को मिलने के लिए बुलाया गया लेकिन वो नहीं गया। इसके बाद छात्रा की कोचिंग छुड़वा दी गई। काफी दिन तक कोचिंग नहीं पहुंची छात्रा से मिलने ही शिक्षक उसके घर पहुंचा था। तभी उसकी शादी करवा दी गई। पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है लेकिन किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि वो अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

(नोट- मकड़ाई समाचार वायरल वीडियो या फोटो की पुष्टि नहीं करता है। इंटरनेट पर वायरल सूचनाओं का आधार पर खबर लिखी गई है।)