मकड़ाई समाचार छिंदवाड़ा। जिले में आज सियासी पारा उफान पर है। सांसद नकुल नाथ की अगुआई में कांग्रेसी कार्यकर्ता बस स्टैंड मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने धरना देकर महंगाई और किसानों को हो रही परेशानी के मुद्दे पर धरना देकर केंद्र व राज्य सरकार को घेर रहे हैं तो, तो दूसरी तरफ भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू के नेतृत्व में भाजपा भी रैली निकालकर पूर्व सीएम कमल नाथ के द्वारा कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किए जाने को लेकर माहौल बनाने की कोशिश में जुटी है। भाजपा की यह रैली मुख्य मार्गों से होते हुए सीधे कोतवाली थाना पहुंचेगी, जहां भाजपा नेता टीआई को ज्ञापन देकर पूर्व सीएम पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे।
दोनों ही आंदोलन को लेकर छिंदवाड़ा में सियासत काफी तेज है। ऐसे में प्रशासन के सामने दोनों ही दलों के प्रदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखना किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा। हालांकि प्रशासन के द्वारा प्रदर्शन आंदोलन को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए एक दिन पहले ही ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। दिन भर छिंदवाड़ा शहर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने रहेगी। इसको लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।