ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

छिंदवाड़ा में होली के रंग में भंग, पानी समझ मिलाया एसिड, दो बहनें झुलसी

मकड़ाई समाचार छिंदवाड़ा। होली के दिन उस समय एक परिवार परेशानी में पड़ गया, जब रंग घोलने के लिए पानी मिलाने के बजाय एसिड मिला लिया। इस एसिड मिले रंग से होली खेलने के दौरान दो बहनें एसिड से झुलस गई थी। मामला छिंदवाड़ा के पांढुर्ना के वार्ड नंबर एक का है। पूरा परिवार होली की खुशी में झूम रहा था। इसी दौरान दो बहनों ने रंग में पानी के धोखे में एसिड मिला लिया। होली खेलने के दौरान जब उन्हें चेहरे पर जलन होने लगी, तब उन्हें व परिवार को मालूम पड़ा कि उन्होंने धोखे से रंग में पानी के साथ ही एसिड मिला लिया है। आनन-फानन दोनों बहनों को पांढुर्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन दोनों को नागपुर ले गए।

- Install Android App -

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड एक में रहने वाली 18 वर्षीय युवती अपनी छोटी बहन के साथ होली खेलने की तैयारी में थी। इस दौरान उन्होंने धोखे से रंग के साथ पानी तथा एसिड मिला लिया। यह एसिड बैटरी में डाला जाता है, तथा बिल्कुल पानी जैसा ही प्रतीत होता है, जिससे बैटरी चार्ज होती है। दोनों बहनों ने एक दूसरे को रंग लगाया तो थोड़ी देर बाद जोर से जलन होने लगी थी। तत्काल परिजनों ने चेहरा साफ पानी से धुलवाया था, लेकिन जलन लगातार हो रही थी। परिजन तत्काल दोनों को पांढुर्ना अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टर आकाश कराले ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा नागपुर रेफर कर दिया। डाक्टर ने सल्फ्यूरिक एसिड के चेहरे पर लगने से जलन होना तथा चेहरा झुलसना बताया था।

चेहरे पर जलन की हो रही थी समस्याः दोनों बहनों को चेहरे पर लाल निशान के साथ जोर से जलन होने की समस्या हो रही थी। जिसके कारण पांढुर्ना के डाक्टर ने नागपुर के स्‍किन स्‍पेशलिस्‍ट के पास तत्काल भेजा। बताया जा रहा है कि नागपुर में उपचार के बाद दोनों बहनों की हालत सामान्य है।