ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

छिदगांवमेल में जल ज्योतिर्मय शिविर सम्पन्न

मकड़ाई समाचार हरदा। सुशासन सप्ताह के तहत ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतों के निराकरण के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी संयुक्त रूप से जल ज्योतिर्मय शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की पेयजल व विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण करते है। इसी क्रम में बुधवार को छिदगांवमेल में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विद्युत वितरण कम्पनी संबंधी कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 58 का निराकरण मौके पर ही किया गया। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित 8 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का निराकरण मौके पर ही किया गया। इस तरह कुल 70 आवेदनों में से 63 का मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण की समय सीमा निर्धारित कर आवेदकों को बता दिया गया है।