ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक व लड़की के शव, तीन दिन पहले हुए थे लापता

मकड़ाई समाचार सागर। जिले में बंडा कस्‍बे के अंतर्गत दलपतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में निहान के जंगल में रविवार सुबह लापता युवक और लड़की का शव मिला है। उनके शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को मौके पर बुलवाकर पंचनामा बनाकर शवों को फंदे से निकाला। युवक व नाबालिग विगत 06 अक्टूबर से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दलपतपुर थाने में उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, इसीलिए उन्‍होंने खुदुकुशी की है।

- Install Android App -

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलपतपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की और 22 वर्षीय युवक 06 अक्टूबर को घर से बगैर किसी को बताए लापता हो गए थे। परिजनों ने आसपास उनकी खोजबीन की। जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत बंडा थाना में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह करीब 6:00 बजे निहान के जंगल में पेड़ पर युवक और लडकी के शव दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिछले दिनों दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शव करीब 2 दिन पुराने हो जाने के कारण उनकी शिनाख्त मुश्किल हो रही थी। परिजनों ने दोनों शवों के कपड़ों से उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया है। चूंकि लड़की नाबालिग थी और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 363 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया था, इसलिए लड़की के शव का पैनल पीएम कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान ले रही है।