ब्रेकिंग
रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न...

जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक व लड़की के शव, तीन दिन पहले हुए थे लापता

मकड़ाई समाचार सागर। जिले में बंडा कस्‍बे के अंतर्गत दलपतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में निहान के जंगल में रविवार सुबह लापता युवक और लड़की का शव मिला है। उनके शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को मौके पर बुलवाकर पंचनामा बनाकर शवों को फंदे से निकाला। युवक व नाबालिग विगत 06 अक्टूबर से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दलपतपुर थाने में उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, इसीलिए उन्‍होंने खुदुकुशी की है।

- Install Android App -

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलपतपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की और 22 वर्षीय युवक 06 अक्टूबर को घर से बगैर किसी को बताए लापता हो गए थे। परिजनों ने आसपास उनकी खोजबीन की। जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत बंडा थाना में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह करीब 6:00 बजे निहान के जंगल में पेड़ पर युवक और लडकी के शव दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिछले दिनों दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शव करीब 2 दिन पुराने हो जाने के कारण उनकी शिनाख्त मुश्किल हो रही थी। परिजनों ने दोनों शवों के कपड़ों से उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया है। चूंकि लड़की नाबालिग थी और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 363 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया था, इसलिए लड़की के शव का पैनल पीएम कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान ले रही है।