ब्रेकिंग
जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले!

जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने दलित के घर में घुसकर मारपीट की, पीड़ित पक्ष ने महिला से सामुुहिक दुष्कर्म के लगाए आरोप

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़ । करनवास थाने के गांव नापल्याखेड़ी में जमीन के पुराने विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार के साथ मारपीट की है,,जबकि पीढित पक्ष ने युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप लगाए है।
मामले की जानकारी देते हुएए पुलिस ने बताया कि गांव के ही अरविंद गुर्जर, नागेंद्र गुर्जर, राकेश गुर्जर, दीपक गुर्जर व अन्य ने पूरी घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस को बताया कि रात 9.10 बजे कुछ युवक घर में घुस गए व पीडि़त पक्ष के मुखिया, एक महिला,ममेरे भाई के साथ लाठी, डंडों से मारपीट की है।मुखिया के सिर में टांके आए हैं, जबकि भाई की पीठ पर बेल्ट आदि के निशान उभरे हुए हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि घर की एक महिला के साथ सामूहिक ज्‍यादती भी की गई। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मारपीट सहित एससी, एसटी एक्ट के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है | जिनमें से चार लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।