जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने दलित के घर में घुसकर मारपीट की, पीड़ित पक्ष ने महिला से सामुुहिक दुष्कर्म के लगाए आरोप
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़ । करनवास थाने के गांव नापल्याखेड़ी में जमीन के पुराने विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार के साथ मारपीट की है,,जबकि पीढित पक्ष ने युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप लगाए है।
मामले की जानकारी देते हुएए पुलिस ने बताया कि गांव के ही अरविंद गुर्जर, नागेंद्र गुर्जर, राकेश गुर्जर, दीपक गुर्जर व अन्य ने पूरी घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस को बताया कि रात 9.10 बजे कुछ युवक घर में घुस गए व पीडि़त पक्ष के मुखिया, एक महिला,ममेरे भाई के साथ लाठी, डंडों से मारपीट की है।मुखिया के सिर में टांके आए हैं, जबकि भाई की पीठ पर बेल्ट आदि के निशान उभरे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घर की एक महिला के साथ सामूहिक ज्यादती भी की गई। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मारपीट सहित एससी, एसटी एक्ट के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है | जिनमें से चार लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।