गांव के रहवासियों के बीच वन भूमि में कब्जे को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद
मकड़ाई समाचार डिंडौरी। जमीन को लेकर दो गांव के ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना जिले के मेहंदवानी थाना अंतर्गत ग्राम पतालडोभी की है।
एक-दूसरे पर किया लाठियों से हमला : पुलिस के मुताबिक एक पक्ष ने दूसरे पर लाठियों से हमला कर लोगों को घायल कर दिया था। डोभी ग्राम के लोगों पर ग्राम डुलहरी के ग्रामीणों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया था। घटना में डोभी के चार ग्रामीण घायल हो गए।
वन भूमि में कब्जे को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद : बताया गया है कि कई एकड़ में लगी फसल को भी बर्बाद कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम डुलहरी व डोभी गांव के रहवासियों के बीच वन भूमि में कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को प्रशासन को बताया : ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या से प्रशासन को भी शिकायत के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। घटना साथ फरवरी की बताई गई है।
ग्रामीणों की रिपोर्ट पर 5-6 लोगों पर मामला दर्ज किया : इस संबंध में मेहंदवानी थाना प्रभारी धनीराम बरकड़े ने बताया कि ग्राम डोभी के ग्रामीणों की रिपोर्ट पर ग्राम ड्डलहरी के 5-6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जांच और ग्रामीणों के बयान के बाद आधा दर्जन लोगों के नाम आरोपितों में शामिल किए गए हैं। घटना 5 से 6 दिन पहले की बताई जा रही है।